*धवन के धमाके में उड़ा राजस्थान, 9 विकेट से जीता हैदराबाद*
आईपीएल में सोमवार को खेले गए तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को शिखर धवन के धुआंधार अर्धशतक नाबाद 77 रन व कप्तान केन विलियम्सन नाबाद 36 रन की पारियों की बदौलत 9 विकेट से मात देकर नए सीजन का विजयी आगाज किया है।हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में राजस्थान द्वारा जीत के लिए दिए 126 रन के लक्ष्य को 9 विकेट और 25 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। शिखर धवन ने 57 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली वहीं कप्तान केन विलियमसन 36 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 121 रन की साझेदारी हुई।
हैदराबाद की शुरआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने आए ऋद्धिमान साहा 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। साहा ने 5 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने कप्तान केन विलियमसन ने धवन का पूरा साथ दिया और कोई विकेट नहीं गिरने दिया।दोनों ने 69 गेंदों में शतकीय साझेदारी पूरी की। धवन ने अर्धशतकीय पारी में 13 चौके और 1छक्का जड़ा।
इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी दो साल के बैन के बाद वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर मजह 125 रन बना सकी। राजस्थान की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे और डॉर्सी शॉट ने पारी का आगज किया, लेकिन पहले ही ओवर में उन्होंने पहला विकेट गंवा दिया। लय में नजर आ रहे शॉट 4 को कप्तान केन विलियनसन ने सटीक थ्रो के जरिए रन आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद कप्तान रहाण ने पारी को सैमसन के साथ संभाला और 6.2 ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया। सिद्धार्थ कौल की गेंद पर रहाणे 13 को स्क्वैर लेग बाउंड्री पर राशिद खान ने बेहतरीन तरीके से लपक लिया।
राजस्थान को तीसरा झटका बेन स्टोक्स 5 के रूप में लगा। स्टोक्स बेन स्टेनलेक की गेंद पर बाउंड्री पर शानदार तरीके से लॉन्ग ऑन पर लपके गए। पारी के 14वें ओवर में शाकिब अल हसन ने राजस्थान को दोहरे झटके दिए। पहेल शाकिब ने राहुल त्रिपाठी 17 को मनीष पांडे के हाथों लपकवाया। इसके बाद जमकर खेल रहे संजू सैमसन को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। 49 रन पर शाकिब की गेंद पर राशिद ने सैमसन का कैच लपक लिया।
इसके बाद कौल ने गौथम को खाता भी नहीं खोलने दिया और विकेट कीपर साहा के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। जोस बटलर 6 राशिद की गेंद को कट करने के प्रयास में गच्चा खाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद गोपाल 18 रन बनाकर भुवी की गेंद पर पठान को कैच दे बैठे। राजस्थान का नौवां विकेट उनादकट के रूप में गिरा वह 1 रन बनाकर रन आउट हो गए।
हैदराबाद के धारदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने राजस्थान के बल्लेबाजों की एक नहीं चली। संजू सैमसन ही थोड़ा संघर्ष कर सके। उन्होंने 49 रन की पारी खेली। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट सिद्धार्थ कौल और शाकिब अल हसन ने लिए।
यहां देखें फोटो-
Auto ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Aam Budget 2023: आम बजट के आने से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि इस बार का बजट समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते ह...
-
बड़ी खबर बिहार के जहानाबाद में सरेआम लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई लड़की के साथ मारपीट की गई और यहां तक कि उसके कपड़े भी फाड़ दि...
-
AANKHO KI ROSHNI BADHANE KE TARIKE GAJAR KA JUICE PINE SE AANKHO KI ROSHANI TEZZ HOTI HAI ANAAR KE PATTO KO PISS...
No comments:
Post a Comment