मॉस्को/दमिश्क. सीरिया में प्रेसिडेंट बशर अल-असद के विरोधियों
ने एक रूसी हेलिकॉप्टर को मार गिराया। इसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई।
विद्रोहियों ने हेलिकॉप्टर से जले हुए शव निकाले, उनके कपड़े उतारकर मिट्टी
में घसीटा और कूड़े के ट्रक में डाल दिए। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी सोशल
मीडिया में डालीं। बता दें कि सीरिया में रूस, प्रेसिडेंट असद का साथ दे
रहा है। रूसी डिफेंस डिपार्टमेंट ने क्या बताया...
- रूसी डिफेंस डिपार्टमेंट ने बताया कि मार गिराया गया MI-8 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर था।
- 'इसमें 3 क्रू मेंबर्स और दो अफसर सवार थे। हमले में पांचों लोग मारे गए। यह हेलिकॉप्टर वॉरजोन अलेप्पो में रिलीफ मटेरियल देने के बाद अपने मुख्य बेस लताकिया जा रहा था। हेलिकॉप्टर को विद्रोहियों ने इदलीब प्रांत में मार गिराया।'
- जलते हुए हेलिकॉप्टर के पास पायलट का लाइसेंस, पासपोर्ट, इंश्योरेंस कार्ड और ऑर्थोडॉक्स क्रिश्चियन आइकॉन भी पड़े दिख रहे हैं।
- कई लोग मोटरसाइकिलों पर वहां घूम रहे थे तो कुछ सेलफोन से वीडियो बनाते दिख रहे थे।
- साथ ही यहां अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन नुसरा फ्रंट का दबदबा है।
- साथ ही यहां अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन नुसरा फ्रंट का दबदबा है।
- अब तक किसी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन इस इलाके पर विद्रोहियों से जुड़े गुट जैश अल-फतह का कब्जा है।
'हीरो की तरह शहीद हुए रूसी जवान'
- रूस ने दावा किया है कि हेलिकॉप्टर में सवार जवान हीरो की तरह शहीद हुए हैं।
- हेलिकॉप्टर में आग लगने के बावजूद वे उसे खाली जगह पर ले गए ताकि जमीन पर मौजूद लोगों को नुकसान पहुंचे।
- इससे पहले जुलाई में होम्स प्रांत में ISIS ने रूसी हेलिकाप्टर MI-25 मार गिराया था।
- अप्रैल में होम्स के पास एमआई-28एन हेलिकॉप्टर गनशिप का एक्सीडेंट हो गया था।
- हेलिकॉप्टर में आग लगने के बावजूद वे उसे खाली जगह पर ले गए ताकि जमीन पर मौजूद लोगों को नुकसान पहुंचे।
- इससे पहले जुलाई में होम्स प्रांत में ISIS ने रूसी हेलिकाप्टर MI-25 मार गिराया था।
- अप्रैल में होम्स के पास एमआई-28एन हेलिकॉप्टर गनशिप का एक्सीडेंट हो गया था।

No comments:
Post a Comment