-
अलगाववादियों ने ऐलान किया था कि लोग इसी तरीके से प्रोटेस्ट करें। इस
दौरान कई स्थानों पर हुई झड़पों में सीआरपीएफ, पुलिस समेत दो दर्जन से अधिक
लोग घायल हुए हैं।
- पुलवामा, कुलगाम तथा शोपियां में कर्फ्यू था, जबकि श्रीनगर, बड़गाम, कुपवाड़ा तथा बारामूला के कई इलाकों में धारा 144 लगाई गई थी।
- उसके बावजूद अलगाववादियों की कॉल पर प्रोटेस्टर्स सड़कों पर उतरे। काजीकुंड, टंगमर्ग और बांडीपोरा में सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया गया।
- पुलवामा, कुलगाम तथा शोपियां में कर्फ्यू था, जबकि श्रीनगर, बड़गाम, कुपवाड़ा तथा बारामूला के कई इलाकों में धारा 144 लगाई गई थी।
- उसके बावजूद अलगाववादियों की कॉल पर प्रोटेस्टर्स सड़कों पर उतरे। काजीकुंड, टंगमर्ग और बांडीपोरा में सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया गया।
15 अगस्त तक बढ़ाना चाहते हैं हड़ताल
- आतंकी बुरहान के मारे जाने के 24 दिन बाद भी कश्मीर में हालात सुधरने की उम्मीद नहीं दिख रही है।
- प्रदर्शनों एवं हिंसा का दौर जारी है। कश्मीर में हड़ताल 5 अगस्त तक बढ़ाई गई है।
- अलगाववादी इसे 15 अगस्त तक ले जाना चाहते हैं। आरोप है कि इसके लिए पत्थरबाजों को पैसे देकर जगह-जगह हिंसा फैलाई जा रही है।
- इस बीच सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी माना कि हिंसक प्रदर्शनों में अलगाववादियों का हाथ है।
- हड़ताल से स्कूल-कॉलेज बंद हैं। ऐसे में बच्चे 15 अगस्त को होने वाले प्रोग्राम एवं परेड में शामिल होने की तैयारी नहीं कर पाएंगे।
- प्रदर्शनों एवं हिंसा का दौर जारी है। कश्मीर में हड़ताल 5 अगस्त तक बढ़ाई गई है।
- अलगाववादी इसे 15 अगस्त तक ले जाना चाहते हैं। आरोप है कि इसके लिए पत्थरबाजों को पैसे देकर जगह-जगह हिंसा फैलाई जा रही है।
- इस बीच सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी माना कि हिंसक प्रदर्शनों में अलगाववादियों का हाथ है।
- हड़ताल से स्कूल-कॉलेज बंद हैं। ऐसे में बच्चे 15 अगस्त को होने वाले प्रोग्राम एवं परेड में शामिल होने की तैयारी नहीं कर पाएंगे।
एक की मौत नेशनल कांफ्रेंस नेता का इस्तीफ़ा...
- अनंतनाग के रहने वाले प्रोटेस्टटर मंजूर अहमद की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। वह दो हफ्ते से भर्ती था।
- उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तथा सीएम महबूबा के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने वाले इफ्तकार मिसगर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
- उन्होंने कहा कि वे आम जनता के साथ हैं। इस्तीफे के बाद वे प्रदर्शनकारियों में शामिल हो गए।
- उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तथा सीएम महबूबा के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने वाले इफ्तकार मिसगर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
- उन्होंने कहा कि वे आम जनता के साथ हैं। इस्तीफे के बाद वे प्रदर्शनकारियों में शामिल हो गए।
ये है हिंसा की वजह
- हिजबुल आतंकी बुरहान वाणी के एनकाउंटर के बाद कश्मीर समेत घाटी के सभी हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए।
- बुरहान, हिजबुल का पोस्टर ब्वॉय और कमांडर था, जिसे जम्मू-कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने मार गिराया था।
- 22 साल का बुरहान 15 साल की उम्र में आतंकी बना था। पिछले कुछ महीनों से वह साउथ कश्मीर में बहुत एक्टिव था।
- उसने यहां के कई पढ़े-लिखे यूथ्स को बरगला कर आतंकी बनाया था।
- कश्मीरी यूथ को रिक्रूट करने के लिए वह फेसबुक-वॉट्सऐप पर वीडियो और फोटो पोस्ट करता था।
- इनमें वो हथियारों के साथ सिक्युरिटी फोर्सेस का मजाक उड़ाते हुए नजर आता था।
- वानी को भड़काऊ स्पीच देने और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में एक्सपर्ट माना जाता था।
- कश्मीरी यूथ को रिक्रूट करने के लिए वह फेसबुक-वॉट्सऐप पर वीडियो और फोटो पोस्ट करता था।
- इनमें वो हथियारों के साथ सिक्युरिटी फोर्सेस का मजाक उड़ाते हुए नजर आता था।
- वानी को भड़काऊ स्पीच देने और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में एक्सपर्ट माना जाता था।

No comments:
Post a Comment