नई दिल्ली.
सऊदी अरब में फंसे 10 हजार भारतीयों को वापस लाने की कोशिशें तेज हो गई
हैं। केंद्र सरकार विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह मंगलवार को सऊदी अरब भेज
रही है। सोमवार को मिनिस्टर सुषमा स्वराज ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी।
बता दें कि इनमें से ज्यादातर की जॉब चली गई है। इसके कारण वे बिना खाए
वहां पड़े थे। शनिवार-रविवार को विदेश मंत्री ने वहां एंबेसी से उनके लिए
खाने का इंतजाम कराया था। जल्द शुरु होगी वापसी की प्रोसेस...
-
लोकसभा में सरकार की तरफ से बयान देते हुए सुषमा ने कहा, ''मैं हर घंटे
स्थिति पर नजर रख रही हूं। वहां लगाए गए सभी पांच कैम्प में अगले दस दिनों
के लिए राशन पहुंचा दिया गया है।''
- ''मैं देश के लोगों को यह भरोसा दिलाती हूं कि सऊदी अरब में बेरोजगार हुआ कोई भी भारतीय भूखा नहीं रहेगा।''
- सुषमा ने बताया कि उनके मंत्रालय ने वहां के फॉरेन डिपार्टेमेंट और लेबर डिपार्टमेंट से संपर्क किया है।
- सुषमा ने बताया कि उनके मंत्रालय ने वहां के फॉरेन डिपार्टेमेंट और लेबर डिपार्टमेंट से संपर्क किया है।
क्यों बने ये हालात?
- सुषमा ने कहा कि वहां कई फैक्ट्रियां अचनाक बंद हो गई हैं। इससे मजदूरों को सैलरी नहीं मिली। इसलिए वे वापस लौटना चाह रहे हैं।
- उन्होंने कहा, ''हमने सऊदी के लेबर डिपार्टमेंट से बात की है। जिसके तहत हर मजदूर एक कॉन्ट्रेक्ट लेटर साइन करेगा।''
- ''वहां कंपनी को सऊदी सरकार को अपने बकाए का भुगतान करने से पहले इन मजदूरों को पेमेंट करना होगा।''
- उन्होंने कहा, ''हमने सऊदी के लेबर डिपार्टमेंट से बात की है। जिसके तहत हर मजदूर एक कॉन्ट्रेक्ट लेटर साइन करेगा।''
- ''वहां कंपनी को सऊदी सरकार को अपने बकाए का भुगतान करने से पहले इन मजदूरों को पेमेंट करना होगा।''
- सऊदी अरब में हालात खराब हैं। यहां बहुत सारे भारतीयों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है।
- कई फैक्ट्रियां बंद कर दी गई हैं, जिससे कई वर्कर्स को सैलरी भी नहीं दी गई है।
- बता दें कि पिछले कुछ वक्त से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट से सऊदी अरब समेत दूसरे खाड़ी देशों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। इसका असर वहां की इंडस्ट्रीज पर पड़ रहा है।
- सऊदी अरब के कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में मंदी छा जाने के बाद वहां की एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी ओगर बंद हो गई है जिससे हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं।
- कई फैक्ट्रियां बंद कर दी गई हैं, जिससे कई वर्कर्स को सैलरी भी नहीं दी गई है।
- बता दें कि पिछले कुछ वक्त से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट से सऊदी अरब समेत दूसरे खाड़ी देशों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। इसका असर वहां की इंडस्ट्रीज पर पड़ रहा है।
- सऊदी अरब के कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में मंदी छा जाने के बाद वहां की एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी ओगर बंद हो गई है जिससे हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं।
सऊदी से ट्वीट पर सुषमा से मांगी गई थी मदद
- शनिवार को इमरान खोखर नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज को भारतीय मजदूरों की इस हालात की जानकारी दी थी।
- इसके बाद सुषमा ने जवाब देते हुए कहा था, ''हमने रियाद में इंडियन एम्बेसी को बता दिया है कि सऊदी अरब और कुवैत में बहुत से इंडियन रोजगार और सैलरी न मिलने की समस्या से परेशान हैं। इनकी जल्द से जल्द मदद की जाए।''
- ''एमजे अकबर इस मामले को सऊदी और कुवैत के अधिकारियों के सामने उठाएंगे।''
- इसके बाद सुषमा ने जवाब देते हुए कहा था, ''हमने रियाद में इंडियन एम्बेसी को बता दिया है कि सऊदी अरब और कुवैत में बहुत से इंडियन रोजगार और सैलरी न मिलने की समस्या से परेशान हैं। इनकी जल्द से जल्द मदद की जाए।''
- ''एमजे अकबर इस मामले को सऊदी और कुवैत के अधिकारियों के सामने उठाएंगे।''

No comments:
Post a Comment