सऊदी अरब शुरू हुआ इंटरटेनमेंट WWE ने करवाया स्पेशल ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल जद्दा में
सऊदी अरब भी अब अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए दुबई और अन्य गल्फ देशों की भांति अपने नियमों में थोड़ी नरमी ले आया है अपने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सऊदी अरब में एंटरटेनमेंट को भी मान्यता दे दी थी शुक्रवार को जद्दा में WWE यानी कि वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट के द्वारा सऊदी अरब के जद्दा में डब्ल्यूडब्ल्यूई की स्पेशल ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल करवाई गई जिसमें शुरूआती मैच ट्रिपल एच और जॉन सीना के बीच हुआ जिसमें जॉन सीना विजय हुए वही पहली बार ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैं 50 डब्ल्यूडब्ल्यूई के सुपरस्टार ने हिस्सा लिया जिसमें शुरुआत की गई डेनियल ब्रायन से और इस मैच मैं कुल 50 सुपरस्टार ने हिस्सा लिया जिसमें इंडिया से ग्रेट खली भी थे इस मैच के विजेता ब्राउन स्ट्रोमन बने जिन को ट्रॉफी प्रदान की गई आपको बता देंगे इस इवेंट को लेकर सऊदी की जनता में काफी उत्साह देखा गया यह पहली बार है जब WWE का कोई प्रोग्राम सऊदी अरब में हुआ हो लोगों में इसके लेकर काफी उत्साह हुआ इवेंट का मैनेजमेंट सऊदी cargo कंपनी के द्वारा किया गया WWE कंपनी ने इसमें बहुत ही शानदार मैच करवाए जिसमें अंडरटेकर ने भी इसमें हिस्सा लिया उनका मुकाबला रूसेव सेहुआ वही ब्रॉक लेसनर और रोमन रिंग्स का मुकाबला स्टील केज मैच में हुआ जिसमें दोनों के बीच टाइ हो गया एजे स्टाइल्स और नाकामुरा के बीच भी मैच टाई हो गया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैं सेठ रोलिंस ने टाइटल अपने नाम किया
वही महिला वर्ग में किसी भी तरह का कोई मैच नहीं रखा गया
यह कार्यक्रम विजन 2030 के समर्थन में कुश्ती कंपनी और सऊदी जनरल स्पोर्ट्स अथॉरिटी के बीच 10 साल की सामरिक मल्टी-प्लेटफार्म साझेदारी का हिस्सा है। और समझौते में सऊदी कुश्ती के प्रशंसकों को अन्य टैग डब्ल्यूईई कार्यक्रमों जैसे "टैग टीम" का आनंद मिलेगा। रॉ शीर्षक ", और" शांति। "
No comments:
Post a Comment