जम्मू में 8 साल की आसिफा को मंदिर में बेहोशी की दवा खिला कर 4 दिन तक पुलिस के अधिकारियों समेत 8 लोगों ने इतनी बार बलात्कार किया कि उसका यूट्रस चिथड़े चिथड़े हो गया , फिर सर पर पत्थर पटक कर मार दिया गया।
बलात्कारियों के समर्थन में भाजपा के मंत्री तक धरना प्रदर्शन केवल इसलिए कर रहे हैं क्युंकि आसिफा मुसलमान है और बलात्कारी भगवा हिन्दू।
मंदिर में 8 साल की बच्ची की बलात्कार के बाद पत्थरों से हत्या, पुलिस अधिकारी बोला- मारने से पहले मुझे करने दो बलात्कार
नई दिल्ली – आजके इंसान पर शैतान इतना हावी होजाएगा ये किसी ने सोचा भी नही होगा,आजकल जिस प्रकार की नीच और गिरी हुई हरकत की घटनाओं की खबर पढ़ने को मिलती हैं उससे इंसान को इंसान होने पर शर्म आजाए.
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आठ वर्षीय बालिका के साथ जनवरी में हुए सामूहिक दुष्कर्म और जघन्य हत्या की घटना में पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दिया है. चार्जशीट में रेप और हत्या का मास्टरमाइंड रिटायर्ड राजस्व अफसर संजी राम निकला. उसे बेटे विशाल और भतीजे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने केस की जांच से जुड़े विशेष पुलिस अधिकारी दीपक खजूरिया, सुरिंदर कुमार, प्रवेश कुमार, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल तिलक राज को भी सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. चार्जशीट के मुताबिक, बच्ची के पिता मोहम्मद यूसुफ ने 12 जनवरी को हीरानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने कहा था कि उनकी बच्ची दस जनवरी को जानवरों के लिए घास लाने नजदीक के जंगल गई थी, जहां से वापस नहीं लौटी.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद साजिशकर्ता रिटायर्ड अफसर संजी राम के नाबालिग भतीजे को गिरफ्तार कर लिया. 22 जनवरी को यह मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया गया था. चार्जशीट के मुताबिक, बलात्कार और हत्या की साजिश रचने में राम का ही हाथ था. उसने बच्ची के किडनैप, दुष्कर्म और हत्या की योजना बनाई. उसने विशेष पुलिस अधिकारी खजूरिया और एक नाबालिग को अपनी साजिश में शामिल किया. दीपक अपने दोस्त विक्रम के साथ सात जनवरी की शाम बिटू मेडिकल स्टोर गया और इपिट्रिल दवा के दस टैबलेट खरीदे, जिसका नाम उसके चाचा ने सुझाया था.
चार्जशीट के मुताबिक, इसी शाम राम ने भतीजे को लड़की का अपहरण करने को कहा. लड़की अक्सर जंगल में आती थी. दस जनवरी को जब लड़की अपने जानवरों को खोज रही थी, उसी दौरान राम के भतीजे ने जानवरों के जंगल में होने की बात कही और अपने साथ थोड़ी दूर ले गया. फिर उसने लड़की की गर्दन पकड़कर जमीन पर गिरा दिया. पिटाई से बच्ची बेहोश हो गई तो नाबालिग ने उसका रेप किया. इसके बाद उसके साथी मन्नू ने भी रेप किया. फिर वे लड़की को मंदिर परिसर में ले गए, जहां उसे प्रार्थनाकक्ष में बंधक बनाकर रखा.
चार्जशीट के मुताबिक, 11 जनवरी को नाबालिग आरोपी ने एक अन्य आरोपी विशाल जंगोत्रा को लड़की के किडनैपिंग के बारे में जानकारी दी. कहा कि अगर वह भी हवस बुझाना चाहता है तो मेरठ से जल्दी आ जाए. 12 जनवरी को विशाल जंगोत्रा रसना पहुंचा. सुबह करीब साढ़े आठ बजे आरोपी मंदिर गए और वहां भूखे पेट बंधक बनी लड़की को नशे की तीन गोली दी.
आरोप है कि जब राम ने कहा कि अब बच्ची की हत्या कर शव को ठिकाने लगाना होगा तो बच्ची के बलात्कार और हत्या की जांच में शामिल विशेष पुलिस अधिकारी खजूरिया ने कहा कि थोड़ा इंतजार करो, मैं भी बलात्कार करूंगा. सभी ने आठ वर्षीय लड़की का सामूहिक बलात्कार किया. फिर गला घोंटकर और सिर पर पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया. चार्जशीट के मुताबिक, पुलिस टीम ने केस से बचाने के लिए रेप के आरोपी नाबालिग की मां से डेढ़ लाख रुपए घूस भी ली.
इंडिया गेट पर आसिफा के लिए मोमबत्ती कब जलेगी ?
Auto ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Aam Budget 2023: आम बजट के आने से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि इस बार का बजट समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते ह...
-
न्यूयॉर्क: हम सभी जानते हैं कि खाने में फैट की मात्रा दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जो महिलाएं कम वसा वाले भोजन का चुनाव करती हैं, वे स...
-
बड़ी खबर बिहार के जहानाबाद में सरेआम लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई लड़की के साथ मारपीट की गई और यहां तक कि उसके कपड़े भी फाड़ दि...

No comments:
Post a Comment