महाराष्ट्र में किसानों का जमावड़ा 12 मार्च को करेंगे घेराव हर दिन 30 से 35 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं नासिक से निकला था किसानों का यह मोर्चा दिन-ब-दिन और विशाल हो रहा है सर्वप्रथम कल तक यह अनुमान था
कि करीब 25 से 30000 किसान ही आ रहे हैं लेकिन औरंगाबाद नासिक सबसे हर जगह से किसान इस आंदोलन में हिस्सा ले रहा है और सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है अब इनकी संख्या लगभग 50000 हो चुकी है इन किसानों से वार्ता के लिए फडणवीस सरकार ने छह मंत्रियों की कमेटी बनाई है यह कमेटी किसानों से वार्ता करेगी ऑल इंडिया किसान महासभा के बैनर तले महाराष्ट्र में विधानसभा का घेराव होगा आपको बता दें कि मुंबई के लिए निकले किसानों का आज है पांचवा दिन है किसान दिन में ही पैदल मार्च करते हैं और रात्रि में सड़कों के किनारे ही विश्राम करते हैं आपको बता दें कि 6 मार्च से किसान पैदल मार्च करने के लिए थे और 12 मार्च तक यह करीब 180 किलोमीटर की दूरी तय करके महाराष्ट्र विधानसभा तक पहुंचेंगे आपको बता दें कि किसानों की कर्ज माफी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं एहसान कह रहे हैं कि फड़नवीस सरकार ने उनके साथ धोखाधड़ी की है साथ ही किसानों की डिमांड है कि उन्हें नदी जोड़ योजना के तहत पानी दिया जाए किसानों को दी जानेवाली ₹600 महीना सहायता राशि को बढ़ाकर ₹3000 महीना किया जाए स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को तत्काल लागू किया जाए उपज मूल्य की लागत का 50 फ़ीसदी मुनाफा दिया जाए
आदि मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी
No comments:
Post a Comment