*उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनावः BJP-BSP का एक-एक वोट रद्द*
*ब्रेकिंग न्यूज़*
UP राज्यसभा चुनाव :
बहुजन समाज पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती रुकवाई।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के आठ उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव, हरियाणा प्रभारी अनिल कुमार जैन, अशोक बाजपेयी, विजयपाल सिंह, कांता करदम, हरनाथ सिंह यादव और सकलदीप राजभर चुनाव जीत गए हैं। सपा की जया बच्चन भी चुनाव जीत गई हैं। इन सभी को 37-37 वोट मिले हैं जबकि जया बच्चन को 38 वोट मिले हैं। आयोग ने भाजपा और बसपा के एक-एक वोट को रद्द कर दिया था। क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा विधायक और बसपा विधायक के वोट को भी आयोग ने मान्य करार दिया है। इस बीच बीजेपी की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के एक और विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है। इससे पहले कैलाश सोनकर द्वारा भी क्रॉस वोटिंग की खबर आई थीं। इस पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहले से नाराज चल रहे थे लेकिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें मना लिया था। बावजूद इसके राजभर के विधायक ने पलटी मारी है। हालांकि, बीजेपी के आठ और सपा के एक उम्मीदवार की जीत तय है मगर बसपा के भीमराव अंबेडकर पर संशय बरकरार है।
बता दें कि अगले महीने दस राज्यों से राज्यसभा की 58 सीटें खाली हो रही हैं, लेकिन 33 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं। आज सियासी रूप से बेहद अहम उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर भी वोटिंग हुई है। यहां पर उत्तर प्रदेश बीजेपी ने अपना नौंवां कैंडिडेट खड़ा कर मुकाबले को रोमांचक कर दिया है। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की प्रत्येक सीट पर जीत के लिये 37 विधायकों के मत की दरकार होती है। उत्तर प्रदेश में अब तक दो विधायकों के क्रॉस वोटिंग की खबर आ रही थी जो बढ़कर तीन हो गई है। ये विधायक है बीएसपी विधायक अनिल सिंह और एसपी विधायक नितिन अग्रवाल और सुहेलदेव भारत समाद पार्टी के कैलाश सोनकर। पहले दोनों विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार अनिल अग्रवाल के पक्ष में वोट किया जबकि सोनकर ने बसपी उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को वोट दिया है।
-कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी पश्चिम बंगाल से राज्यसभा का चुनाव जीत गए हैं।
-उत्तर प्रदेश में एनडीए में शामिल सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के विधायक कैलाश सोनकर ने क्रॉस वोटिंग की है।
-छत्तीसगढ़ से बीजेपी की सरोज पांडेय ने कांग्रेस के लेखराम साहू को हराकर राज्यसभा चुनाव जीत लिया है।
No comments:
Post a Comment