रक्का. आईएसआईएस के आतंकियों की क्रूरता थमने का नाम नहीं ले
रही है। सीरिया के रक्का से एक बार फिर इनकी बर्बरता की चौंकाने वाली
तस्वीरें सामने आई हैं। यहां आतंकियों ने सरेआम चोरी के आरोपी का हाथ काट
डाला। इस दौरान दर्जनों लोग ये मंजर देखने के लिए इकट्ठा थे।हाथ काटने के बाद लगाया मरहम...
- तस्वीरों में आतंकी मीट काटने वाले चाकू से एक शख्स का हाथ काटते दिख रहे हैं।
- इस शख्स की आंख पर पट्टी बंधी है और एक नकाबपोश आतंकी ने उसे पीछे से पकड़ रखा है।
- दूसरा आतंकी उसके हाथ को रस्सी से बांधकर खींचता दिख रहा है, ताकि वो डर कर हाथ पीछे न कर ले।
- तीसरा आतंकी बड़े चाकू से वार कर एक झटके में उसका दायां हाथ काट देता है।
- इसके बाद वहीं मौजूद एक शख्स आरोपी के हाथ पर दवाई लगाकर पट्टी बांधता है।
- इस शख्स की आंख पर पट्टी बंधी है और एक नकाबपोश आतंकी ने उसे पीछे से पकड़ रखा है।
- दूसरा आतंकी उसके हाथ को रस्सी से बांधकर खींचता दिख रहा है, ताकि वो डर कर हाथ पीछे न कर ले।
- तीसरा आतंकी बड़े चाकू से वार कर एक झटके में उसका दायां हाथ काट देता है।
- इसके बाद वहीं मौजूद एक शख्स आरोपी के हाथ पर दवाई लगाकर पट्टी बांधता है।
पहले भी अपराधियों के हाथ काट चुके हैं आतंकी
- आईएसआईएस के गढ़ में सरेआम क्रूर सजा देने की ये पहली घटना नहीं है। जून में भी एक शख्स का हाथ काटा गया था।
- फरवरी में भी रक्का में चोरी के एक आरोपी का हाथ काट डाला गया था।
- बता दें कि आईएसआईएस शरिया कानून के तहत सजा देता है। इसमें आरोपी के शरीर के अंग काटकर उन्हें सजा दी जाती है।
- आईएसआईएस के गढ़ में सरेआम क्रूर सजा देने की ये पहली घटना नहीं है। जून में भी एक शख्स का हाथ काटा गया था।
- फरवरी में भी रक्का में चोरी के एक आरोपी का हाथ काट डाला गया था।
- बता दें कि आईएसआईएस शरिया कानून के तहत सजा देता है। इसमें आरोपी के शरीर के अंग काटकर उन्हें सजा दी जाती है।


No comments:
Post a Comment