पिपराली रोड स्थित कैलाश नगर में मंगलवार शाम आधा दर्जन युवकों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट की और दुकान में जमकर तोडफ़ोड़ की। मारपीट में दुकानदार घायल हो गया। बाद में सभी युवक जीप में फरार हो गए। सूचना मिलने पर उद्योगनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।
पीडि़त दुकानदार मरडाटूबड़ी निवासी नरेश कुमार झुरिया ने बताया कि शाम लगभग आठ बजे जीप सवार आधा दर्जन युवक दुकान पर आए। उसके गांव के एक युवक ने खुद को राजू ठेहट का आदमी बताते हुए पांच हजार रुपए मांगे।
इस पर नरेश ने रुपए देने से इनकार कर दिया। इस पर युवकों ने नरेश के साथ मारपीट की और दुकान में सामान को तोड़कर सड़क पर फेंक दिया। दुकानदार ने आरोप लगाया कि युवक दुकान के गल्ले में रखी नकदी अपने साथ ले गए।
पुलिस कर रही जांच
उद्योगनगर थाने में रात तक मामला दर्ज नहीं किया गया। एएसआई कंचन ने बताया कि युवक की ओर से मारपीट करना बताया जा रहा है। लेकिन वास्तविकता सामने नहीं आ रही है।
पुलिस जांच कर रही है कि मारपीट करने वाले पहले दुकानदार में उधार रकम तो नहीं मांगते थे। जिसके आधार पर मारपीट की गई। इसके आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
मोहल्ले में दहशत
लाठियों से मारपीट करने वाले युवकों को देख मोहल्लेवासी दहशत में आ गए। कई लोग छत से खड़े मारपीट के मंजर को देखते रहे। लेकिन बीच बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
No comments:
Post a Comment