लीबिया के पूर्वी शहर बेंगाजी में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर किए गए एक कार बम धमाके में 22 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। सेना एवं चिकित्सीय विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी।
धमाका गुवारशा जिले एक रिहायशी इलाके में हुआ। गुवारशा वह क्षेत्र है जहां लीबिया की वर्तमान सरकार के प्रति वफादार सुरक्षा बलों और इस्लामिक कट्टरपंथियों के बीच संघर्ष हो रहा है। बेंगाजी क्रांतिकारियों की शूरा परिषद ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।
समूह से जुड़ी मीडिया साइटों पर बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली गई। दो साल पहले पूर्वी कमांडर खलीफा हफ्तार द्वारा शूरा परिषद् के खिलाफ चलाए गए अभियान के कारण बेंगाजी में लगातार हिंसा हो रही है। उसकी सेना पिछले कुछ महीनों में शहर के विभिन्न क्षेत्रों पर कब्जा कर चुकी है, लेकिन अभी तक पूरे शहर पर कब्जा नहीं कर पाई है। यहां सामान्य रूप से कभी कभार ही कार बम विस्फोट होते हैं, हालांकि इस ताज़ा विस्फोट में मरने वालों की संख्या बहुत अधिक है।
हमला हफ्तार बलों की विशेष इकाई बल लीबियन नेशनल आर्मी (एलएनए) की एक इकाई को निशाना बनाकर किया गया। लीबियन नेशनल आर्मी (एलएनए) के प्रवक्ता फदेल-अल-हस्सी ने इस बात की जानकारी दी।
गौरतलब है कि राजधानी त्रिपोली में विरोधी गुटों द्वारा प्रशासन के ऊपर कब्जा करने के बाद से हफ्तार की सेना पूर्वी लीबिया में 2014 से सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। इस साल लीबिया में संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थन प्राप्त सरकार की स्थापना के बाद हफ्तार और पूर्वी सरकार ने इसे नकार दिया है।
No comments:
Post a Comment