पंजाब)।यहां दो साल पहले एक जेठ ने अपनी विधवा बहू की हत्या कर उसे गटर में फेंक दिया था। इस जुर्म में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। जेठ ने बहू की हत्या का कारण उसके दो युवकों के साथ अवैध संबंध को बताया था। हत्या के बाद कैंची से फाड़े थे कपडे, गटर में फेंक दी थी लाश...
-यह
मामला अप्रैल 2014 का है। बता दें कि पंजाब के पृथ्वी नगर के रहने वाले
ग्रंथी महिंदर सिंह ने अपनी बहू कमलप्रीत का मर्डर कर लाश गटर में फेंक दी
थी।
-महिंदर ने बताया था कि बुलाने पर बहू उसके पास
स्कूटी से आई थी। फिर वह उसे दो लड़कों के साथ अवैध संबंध की पूछताछ करने के
लिए डेरे के कमरे में ले गया था ।
-युवकों के बारे में
पूछने पर कमलप्रीत ने मान लिया था उसके दोनों के साथ अवैध संबंध थे। इसके
बाद जेठ ने पहले उसे कोल्डड्रिंक पिलाई और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
-हत्या के बाद उसके कपड़े कैंची से काटे और उसे खेतों में जला दिया। फिर शव और अकेले ही घसीटते हुए गटर में ले जाकर फेंक दिया था ।
भाई को भेजे एसएमएस से पकड़ाया था हत्यारा
-पुलिस
के अनुसार यहां के पटेल अस्पताल की नर्स रंजीत कौर ने 4 अप्रैल 2014 को
पुलिस में शिकायत दी थी कि उसकी बहन कमलप्रीत कौर लापता है।
-वह
स्कूटी पर भतीजे गगन के साथ गई थी, लेकिन उसे रास्ते में ही छोड़ दिया था।
एसएचओ बिमल कांत ने अपहरण का पर्चा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
-जांच के दायरे में महिंदर सिंह आया। मगर वह इस बात से मुकर गया कि उसे नहीं पता कमलप्रीत कौर कहां है।
-कमलप्रीत
के पति की 6 महीने पहले मौत हो गई थी। एसएचओ ने महिंदर को राउंडअप कर पूछा
कि कमलप्रीत तो उसके साथ गई थी तो वह इंकार करने लगे।
-एसएचओ ने कमलप्रीत कौर के मोबाइल से मुंहबोले भाई प्रिंस को भेजा गए एसएसएम दिखाया।
-जिस में लिखा था कि वह जेठ महिंदर के साथ जा रही है और अगर उसे कोई प्रॉब्लम आई तो फौरन फोन उठा लेना।
-महिंदर के पास इस बात का कोई जबाव नहीं था। वह पकड़ में आ चुका था और उसने मान लिया कि उसी ने कमलप्रीत कौर की हत्या की है।



No comments:
Post a Comment