कुनमिंग: आजकल की जनेरेशन वीक में नहीं तो वीकेंड पर तो बाहर जाकर फास्ट फूड खाना पसंद करती है। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि इस खाने से बनने वाले फैट और कैलोरी को घटाने में काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। एक नए शोध से पता चला है कि फास्ट फूड में मौजूद कैलोरी को कम करने के लिए ज़्यादा एनर्जी की और एक्सरसाइज़ करने की ज़रूरत होती है।
सिडनी स्थित जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के शोधकर्ताओं ने कुछ ख़ास प्रकार के खाने के सेवन से बढ़ने वाली कैलोरी और उसे बर्न करने के लिए एक्सरसाइज़ और समय की जानकारी दी है।इसके चलते उन्होंने फास्ट फूड में बर्गर, सलाद, सैंडविच, पिज़्ज़ा आदि तरह के खाने को शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के ज़्यादातर लोग एक दिन में सिर्फ 8,700 किलोजूल कैलोरी का उपभोग करते हैं। सेहत के हिसाब से देखा जाए, तो उन्हें 2,000 किलोजूल से अधिक कैलोरी लेने की ज़रूरत नहीं है। एक्सट्रा कैलोरी को कम करने के लिए उन्हें करीब 90 मिनट के लिए पैदल चलने की आवश्यकता है।

इंस्टीट्यूट फूड पॉलिसी डिवीजन की डॉक्टर क्रिस्टिना पीटरसन ने कहा कि “ऑस्ट्रेलिया के लोग दिन में केवल आधा घंटा ही शारीरिक व्यायाम करते हैं, जो फास्ट फूड खाते हुए शरीर में लगने वाली कैलोरी को बर्न करने के लिए काफी नहीं है”। पीटरसन बताती हैं कि “ऑफिस में काम करने वाले और अन्य लोगों को बाहर खाने की जगह घर से खाना लेकर जाना चाहिए। इससे वे अधिक बेहतर ढंग से देख पाएंगे कि वे क्या और कितना खा रहे हैं”।
उन्होंने बताया कि खाने में छोटे-छोटे बदलाव करना वज़न पर असर डाल सकता है। सिर्फ यही नहीं, खाना आपके वज़न को नियंत्रित रखने के लिए मददगार साबित हो सकता है।
सिडनी स्थित जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के शोधकर्ताओं ने कुछ ख़ास प्रकार के खाने के सेवन से बढ़ने वाली कैलोरी और उसे बर्न करने के लिए एक्सरसाइज़ और समय की जानकारी दी है।इसके चलते उन्होंने फास्ट फूड में बर्गर, सलाद, सैंडविच, पिज़्ज़ा आदि तरह के खाने को शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के ज़्यादातर लोग एक दिन में सिर्फ 8,700 किलोजूल कैलोरी का उपभोग करते हैं। सेहत के हिसाब से देखा जाए, तो उन्हें 2,000 किलोजूल से अधिक कैलोरी लेने की ज़रूरत नहीं है। एक्सट्रा कैलोरी को कम करने के लिए उन्हें करीब 90 मिनट के लिए पैदल चलने की आवश्यकता है।
इंस्टीट्यूट फूड पॉलिसी डिवीजन की डॉक्टर क्रिस्टिना पीटरसन ने कहा कि “ऑस्ट्रेलिया के लोग दिन में केवल आधा घंटा ही शारीरिक व्यायाम करते हैं, जो फास्ट फूड खाते हुए शरीर में लगने वाली कैलोरी को बर्न करने के लिए काफी नहीं है”। पीटरसन बताती हैं कि “ऑफिस में काम करने वाले और अन्य लोगों को बाहर खाने की जगह घर से खाना लेकर जाना चाहिए। इससे वे अधिक बेहतर ढंग से देख पाएंगे कि वे क्या और कितना खा रहे हैं”।
उन्होंने बताया कि खाने में छोटे-छोटे बदलाव करना वज़न पर असर डाल सकता है। सिर्फ यही नहीं, खाना आपके वज़न को नियंत्रित रखने के लिए मददगार साबित हो सकता है।
Kunming: Week Jnereshn today if not then go out at the weekends likes to eat fast food. If you are doing it, to tell you the food to become fat and calories you may have to work hard to reduce. A new research has shown that reducing calories in fast food and the more energy is required to exercise.
Sydney-based George Institute for Global Health researchers growing consumption of certain types of food to burn calories and exercise and go Its time information in the fast-food burgers, salads, sandwiches, pizza and more like dinner is included. Most Australians consume calories a day just 8,700 kJ. In terms of health, so they do not need to take more calories than 2,000 kJ. Them to reduce extra calories walking for about 90 minutes is required.
90 minutes after eating fast food is necessary to exercise
Dr. Kristina Peterson Institute of Food Policy Division, said, "The people of Australia only had about an hour of physical exercise a day, eating fast food that it takes the body to burn calories is not enough." Peterson says, "and others who work in the office instead of dining out should bring food from home. This would more easily be able to see what they are eating and how much. "
They make small changes in food can affect weight. Not only that, the food to keep your weight control can be helpful.
No comments:
Post a Comment