Auto ad

Friday, 15 April 2016

करोड़ों का कर्ज लेकर लंदन में बैठे विजय माल्या का पासपोर्ट चार हफ्तों के लिए सस्पेंड माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की हो रही है जांच ईडी का मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत आरोपों की जांच कर रहा है। समझा जाता है कि माल्या 2 मार्च को अपने राजनयिक पासपोर्ट के जरिये ब्रिटेन चले गए। राज्यसभा का सदस्य होने की वजह से उन्हें इस प्रकार का पासपोर्ट जारी किया गया है। विजय माल्या अपनी शाही जीवनशैली के लिए जाने जाते रहे हैं राजनयिक पासपोर्ट धारक हैं माल्या संसद सदस्य होने के नाते राजनयिक पासपोर्ट धारक माल्या ने 2 मार्च को भारत छोड़ा था। माल्या को कर्ज देने वाले 13 बैंकों के समूह ने 2 मार्च को ही 'डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल' (डीआरटी) का रुख कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। बैंकों के समूह ने बाद में माल्या की वह पेशकश ठुकरा दी थी, जिसमें उद्योगपति ने कहा था कि वह शुरुआती किस्त में 4,000 करोड़ रुपये का भुगतान करेंगे और बाकी रकम बाद में चुकाएंगे। जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों को लेकर चिंतित सरकार सूत्रों ने बताया कि माल्या के खिलाफ कार्रवाई इसलिए की गई है, क्योंकि सरकार जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों और धोखेबाजों की ओर से बैंकों का पैसा हड़पने के मुद्दे पर चिंतित है। उन्होंने बताया कि इस साल फरवरी तक किंगफिशर एयरलाइंस पर 9,432 करोड़ रुपये का कर्ज है और उसने जानबूझकर 13 बैंकों का कर्ज चुका पाने में अपनी अक्षमता जाहिर की थी। एयरलाइंस के अध्यक्ष के तौर पर माल्या कपनी के अहम फैसले लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे जिसमें बैंकों के समूह से कर्ज लेने का मामला भी शामिल था। ईडी के समन को धता बताते रहे हैं माल्या माल्या को ईडी ने पहले 18 मार्च को पेश होने के लिए सम्मन दिया था। उसके बाद उन्हें 2 अप्रैल और 9 अप्रैल को जांच अधिकारी के सामने हाजिर होकर जांच में सहयोग करने को कहा गया। उन्होंने कर्ज को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले का हवाला देते हुए जांच में व्यक्तिगत रूप से शामिल होने में असमर्थता जताई। माल्या का पासपोर्ट रद्द होने पर ईडी सक्षम अदालत से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आवेदन कर सकती है और इंटरपोल से उनके नाम का रेड कार्नर नोटिस जारी करा सकती है। उसके आधार पर उन्हें दुनिया में कहीं भी गिरफ्तार किया जा सकता है। Vijay Mallya's passport borrowed billions sitting in London suspended for four weeks

करोड़ों का कर्ज लेकर लंदन में बैठे विजय माल्या का पासपोर्ट चार हफ्तों के लिए सस्पेंड


करीब 9,400 करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक और शराब कारोबारी विजय माल्या का पासपोर्ट सरकार ने चार हफ्तों के लिए सस्पेंड कर दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से बार-बार भेजे गए समन को धता बता रहे 60 वर्षीय माल्या का पासपोर्ट रद्द कर की भी चेतावनी दी गई है।Passport of Vijay Mallya suspended by the Government of India on request of Enforcement Directorate
— ED (@dir_ed) April 15, 2016
पिछले करीब एक महीने से भी ज्यादा समय से ब्रिटेन में रह रहे और ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर चुके माल्या का राजनयिक पासपोर्ट ईडी की सिफारिश पर विदेश मंत्रालय ने निलंबित किया है।माल्या को जवाब देने के लिए मिली हफ्ते भर की मोहलतविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया, 'विदेश मंत्रालय में पासपोर्ट जारी करने वाले अधिकारियों ने आज ईडी की सलाह पर विजय माल्या के राजनयिक पासपोर्ट की वैधता चार हफ्तों के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। पासपोर्ट कानून, 1967 की धारा 10-ए के तहत यह कार्रवाई की गई है।' प्रवक्ता ने बताया, 'माल्या को एक हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा गया है कि पासपोर्ट कानून, 1967 की धारा 10 (3) (सी) के तहत उनका पासपोर्ट क्यों न जब्त कर लिया जाए या क्यों न रद्द कर दिया जाए। अगर वह इस समयसीमा के भीतर जवाब नहीं देते हैं तो यह मान लिया जाएगा कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है और फिर विदेश मंत्रालय रद्द करने की कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ेगा।'माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की हो रही है जांचईडी का मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत आरोपों की जांच कर रहा है। समझा जाता है कि माल्या 2 मार्च को अपने राजनयिक पासपोर्ट के जरिये ब्रिटेन चले गए। राज्यसभा का सदस्य होने की वजह से उन्हें इस प्रकार का पासपोर्ट जारी किया गया है।

विजय माल्या अपनी शाही जीवनशैली के लिए जाने जाते रहे हैं 
राजनयिक पासपोर्ट धारक हैं माल्यासंसद सदस्य होने के नाते राजनयिक पासपोर्ट धारक माल्या ने 2 मार्च को भारत छोड़ा था। माल्या को कर्ज देने वाले 13 बैंकों के समूह ने 2 मार्च को ही 'डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल' (डीआरटी) का रुख कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। बैंकों के समूह ने बाद में माल्या की वह पेशकश ठुकरा दी थी, जिसमें उद्योगपति ने कहा था कि वह शुरुआती किस्त में 4,000 करोड़ रुपये का भुगतान करेंगे और बाकी रकम बाद में चुकाएंगे।


जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों को लेकर चिंतित सरकारसूत्रों ने बताया कि माल्या के खिलाफ कार्रवाई इसलिए की गई है, क्योंकि सरकार जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों और धोखेबाजों की ओर से बैंकों का पैसा हड़पने के मुद्दे पर चिंतित है। उन्होंने बताया कि इस साल फरवरी तक किंगफिशर एयरलाइंस पर 9,432 करोड़ रुपये का कर्ज है और उसने जानबूझकर 13 बैंकों का कर्ज चुका पाने में अपनी अक्षमता जाहिर की थी। एयरलाइंस के अध्यक्ष के तौर पर माल्या कपनी के अहम फैसले लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे जिसमें बैंकों के समूह से कर्ज लेने का मामला भी शामिल था।
ईडी के समन को धता बताते रहे हैं माल्यामाल्या को ईडी ने पहले 18 मार्च को पेश होने के लिए सम्मन दिया था। उसके बाद उन्हें 2 अप्रैल और 9 अप्रैल को जांच अधिकारी के सामने हाजिर होकर जांच में सहयोग करने को कहा गया। उन्होंने कर्ज को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले का हवाला देते हुए जांच में व्यक्तिगत रूप से शामिल होने में असमर्थता जताई।
माल्या का पासपोर्ट रद्द होने पर ईडी सक्षम अदालत से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आवेदन कर सकती है और इंटरपोल से उनके नाम का रेड कार्नर नोटिस जारी करा सकती है। उसके आधार पर उन्हें दुनिया में कहीं भी गिरफ्तार किया जा सकता है।



Vijay Mallya's passport borrowed billions sitting in London suspended for four weeksRs 9,400 crore debt-laden Kingfisher Airlines owner and liquor baron Vijay Mallya's passport has been suspended for four weeks by the government. The Enforcement Directorate (ED) on behalf of defying repeated summons sent 60-year-old Mallya has also warned of passport revoked.Government of India Vijay Mallya were suspended B. OF PASSPORT OF Enforcement Directorate's request- Ed (@dir_ad) Apr fifteen, 2016
For about a month, more than living in the UK who have refused to appear before the ED ED Mallya's diplomatic passport has been suspended on the recommendation of the Foreign Ministry.
Mallya said the week-long ultimatum to answerState Department spokesman growth pattern, "said State Department passport issuing authorities today on the advice of ED diplomatic passport validity of Vijay Mallya has been suspended with immediate effect for four weeks. Passport Act, 1967 under section 10-A has been taken. " He said, 'Mallya has been asked to respond within one week that the Passport Act, 1967 Section 10 (3) (c) under their passports confiscated Why or why not be canceled.
Getting money laundering investigation against MallyaED against Mallya Mumbai Regional Office is investigating allegations of money laundering under the law. Mallya is understood that on March 2, moved to Britain through his diplomatic passport. By virtue of being a member of the Rajya Sabha has been issued such a passport.
Vijay Mallya, are known for their royal lifestyle
His diplomatic passport holdersAs members of Parliament, diplomatic passport holders Mallya had left India on March 2. Mallya group of 13 banks that lend to the March 2 "Debt Recovery Tribunal (DRT) had demanded action against him shifted. Mallya consortium later he had turned down the offer, which the industrialist had said that he will pay the first installment of Rs 4,000 crore and the balance will pay later.


Those repay government debt intentionally worriedMallya said the crackdown has been so because the government deliberately not repay loans and fraudsters on behalf of those banks is concerned over the issue of money-grab. Until February this year, he said Kingfisher Airlines has a debt of Rs 9432 crore and its inability to repay the loan of 13 banks deliberately expressed. Airlines Chairman Vijay Mallya as playing an important role in making important decisions for a company that was a case of taking a loan from a consortium of banks involved.
ED are defying summons MallyaMallya ED had summoned to appear before March 18. April 2 and April 9, after which they were to appear before the investigating officer was asked to cooperate with the investigation. The debt in the Supreme Court case, citing the ongoing investigation had not been able to get personally involved.
His passport was canceled non-bailable warrant from the competent court, the ED is likely to apply to the Interpol red corner notice has been able to name them. Based on what they can be arrested anywhere in the world.


No comments:

Post a Comment

When it comes to weight loss, there are several popular and trending hashtags in India that you can use to gather information, inspiration, and engage with others who are on a similar journey. Here are a few commonly used weight loss hashtags in India: 1. #WeightLoss: This is a general hashtag used by individuals and fitness enthusiasts to share their weight loss progress, tips, and before-and-after transformation pictures. 2. #HealthyLiving: This hashtag focuses on a holistic approach to weight loss, emphasizing not just losing weight but also adopting a healthy lifestyle through nutritious food choices, regular exercise, and overall wellness. 3. #FitIndia: This hashtag promotes the government's Fit India Movement, encouraging people to stay active, follow a healthy diet, and prioritize physical fitness. 4. #FitnessMotivation: This hashtag revolves around inspirational quotes, success stories, fitness challenges, and motivational content to keep individuals motivated on their weight loss journey. 5. #DietTips: This hashtag often features nutrition tips, meal ideas, and dietary recommendations that can aid in weight loss while maintaining a healthy and balanced eating pattern. 6. #WorkoutRoutine: This hashtag is great for finding workout routines, exercise videos, and fitness regimens that can help you burn calories and achieve your weight loss goals. Remember to use hashtags mindfully and engage with others in a positive and supportive manner, as the weight loss community can provide valuable insights and encouragement along your journey.

  वजन कम करने के लिए आहार और शारीरिक गतिविधि दोनों पर ध्यान देना जरूरी है। आपकी वजन घटाने की यात्रा में मदद करने के लिए यहां कुछ सुझाव दिए ग...