*सुप्रीम कोर्ट ने कहा - कर्नाटक में कल शाम 4 बजे तक साबित करना होगा बहुमत, भाजपा की समय मोहलत अर्जी को किया नामंजूर*
कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए भाजपा को न्योता देने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि शनिवार दोपहर 4 बजे कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराएं। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले दो संभावनाओं को बताया। कहा- या तो सरकार का बहुमत साबित करे या फिर शनिवार को फ्लोर टेस्ट हो। कांग्रेस की तरफ से पैरवी कर रहे अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम भी कल फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं। येदि ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। बता दें कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को 104 सीटें मिली थीं। कांग्रेस (78 सीटें) और जेडीएस (38 सीटें) ने भी मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। लेकिन राज्यपाल ने उन्हें नहीं बुलाया। इसको लेकर कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी।
*🔴अब तक की बड़ी खबर*
*शक्ति परिक्षण....*
*कल शाम 4 बजे*
...........................................
*🔵नई दिल्ली,18 मई*
*सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक मामले अपना फ़ैसला देते हुए कल शाम 4 बजे येदियूरप्पा को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा।*
*भाजपा ने मांगा एक सप्ताह का समय*
...........................................
भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट से बहुमत साबित करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था।
*कांग्रेस पार्टी के वकील जल्द से जल्द बहुमत साबित करने मांग की गई थी।*
*29 घंटे का समय*
...........................................
येदीरयुप्पा को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए अब 29 घंटे का समय बचा है।
*और कल शाम 4 बजे बहुमत साबित करना होंगा।*
*सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले से भाजपा को बड़ा झटका लगा है।*
*कोर्टरूम में क्या हुआ?*
*फ्लोर टेस्ट पर राजी नहीं थी भाजपा*
*1) सुप्रीम कोर्ट ने चिट्ठियां मांगी*
सुप्रीम कोर्ट ने बीएस येदियुरप्पा से कहा कि वह राज्यपाल से मिली चिट्ठी पेश करें। इस पर भाजपा की तरफ से पेश हुए वकील मुकुल रोहतगी ने चिट्ठियां सौंपी।
- रोहतगी ने कहा कि येदियुरप्पा कर्नाटक के सबसे बड़े दल भाजपा के नेता हैं। उनके और भाजपा के पास जरूरी विधायकों का समर्थन है और वे सदन में बहुमत साबित करने को तैयार हैं।
- सुप्रीम कोर्ट ने इस पर जानना चाहा कि राज्यपाल किस आधार पर किसी पार्टी को स्थायी सरकार बनाने का मौका देते हैं। इस पर मुकुल रोहतगी ने कहा कि इस बारे में वे फिलहाल कुछ नहीं कहना चाहेंगे।
*2) कोर्ट ने दो विकल्प बताए, कहा- शनिवार को क्यों ना हो फ्लोर टेस्ट*
- रोहतगी ने कहा कि हमारे पास यह जानकारी आई है कि अन्य दलों के कई विधायकों ने कांग्रेस-जेडीएस को किसी तरह का लिखित समर्थन नहीं दिया है।
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह महज नंबर गेम है। जिसके पास बहुमत है, उसे सरकार बनाने का न्योता मिलना चाहिए। बीएस येदियुरप्पा ने समर्थन होने का दावा किया है। भाजपा सबसे बड़ा दल है। ऐसी स्थिति में दो संभावनाएं होती हैं। राज्यपाल के फैसले को परखा जाए या फिर शनिवार को ही फ्लोर टेस्ट कराया जाए।
- जस्टिस अर्जन कुमार सीकरी ने कहा कि फ्लोर टेस्ट ही सबसे अच्छा विकल्प नजर आ रहा है।
*3) कांग्रेस-जेडीएस ने कहा- हम शनिवार पर राजी, हम भी साबित कर सकते हैं बहुमत*
- कांग्रेस-जेडीएस की तरफ से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि येदियुरप्पा ने समर्थन होने का दावा जरूर किया है, लेकिन उनके पास विधायकों के समर्थन की चिट्ठियां नहीं हैं। या यूं कहें कि वे सिर्फ मौखिक समर्थन की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस भी कल फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है।
- सिंघवी ने जब कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों के लिए उचित सुरक्षा की मांग की तो सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह डीजीपी से इसके इंतजाम करने को कहेगी।
*4) एंग्लो इंडियन सदस्य की नियुक्ति नहीं होगी*
- कर्नाटक के राज्यपाल ने विनिषा नेराे को विधानसभा में एंग्लो इंडियन सदस्य के तौर पर मनोनीत किए जाने को भी कांग्रेस-जेडीएस ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल फ्लोर टेस्ट होने तक इस सदस्य को मनोनीत ना करें।
*5) फ्लोर टेस्ट शनिवार को कराने पर राजी नहीं थी भाजपा, कोर्ट ने 4 बजे का वक्त तय किया*
- भाजपा की तरफ से पेश वकील रोहतगी ने कहा कि फ्लोर टेस्ट शनिवार को नहीं होना चाहिए। हमें थोड़ा वक्त चाहिए। विधायकों को पहुंचने और आजादी से वोट करने के लिए वाजिब वक्त दिया जाना चाहिए। कम से कम सोमवार तक का वक्त मिले। जेडीएस-कांग्रेस के विधायकों को भी उनकी पार्टी ने दूसरे राज्यों में भेज रखा है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट वक्त बढ़ाने पर राजी नहीं हुई।
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा- शनिवार दोपहर 4 बजे कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराएं।
Auto ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Aam Budget 2023: आम बजट के आने से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि इस बार का बजट समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते ह...
-
बड़ी खबर बिहार के जहानाबाद में सरेआम लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई लड़की के साथ मारपीट की गई और यहां तक कि उसके कपड़े भी फाड़ दि...
-
AANKHO KI ROSHNI BADHANE KE TARIKE GAJAR KA JUICE PINE SE AANKHO KI ROSHANI TEZZ HOTI HAI ANAAR KE PATTO KO PISS...
No comments:
Post a Comment