- काकाणी हिरण शिकार मामला सलमान खान दोषी करार
- बाकी
- ब्रेकिंग न्यूज़ जोधपुर
- फिल्म स्टार सलमान खान को कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई ।
- काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को सुनाई गई सजा ।
- 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया ।
सभी आरोपियों को किया बरी तब्बू, सोनाली बेंद्रे, सैफअली खान और नीलम, दुष्यंत सिंह बरी।
- वहीं कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ
- अब सलमान हाई कोर्ट में अपील करेंगे। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि दो साल की सजा मिलने के चलते अब उन्हें जमानत भी मिल जाएगी
- और
- ऐसे में उन्हें जेल जाने की भी जरूरत नहीं होगी
- सीजेएम देव कुमार खत्री ने सलमान खान को इस मामले में दोषी करार दे दिया, लेकिन बाकी आरोपियों को राहत देते हुए बरी कर दिया
- जिससे अभिनेता सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे
- तब्बू और नीलम को बड़ी राहत मिल गई है। वहीं सलमान खान को इस मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई है।
- आपको बता दें कि काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान पर कुल चार केस लगे थे, जिनमें से तीन हिरणों के शिकार के थे, जबकि चौथा केस आर्म्स एक्ट का था। बताया जाता है कि पलिस ने सलमान के कमरे से ही उनका निजी पिस्टल और राइफल बरामद किया था।
- सलमान को हो सकती है सजा
- कांकाणी हिरण शिकार मामले में आया फैसला
- जोधपुर हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला
- सलमान को सजा का ऐलान कुछ ही देर में*
- काला हिरण शिकार मामला*: जोधपुर कोर्ट ने सुनाया फैसला सलमान खान दोषी करार, सभी आरोपी बरी। सलमान, नीलम, सैफ, तब्बू, सोनाली, दुष्यंत कोर्ट में मौजूद। जोधपुर CJM कोर्ट का फैसला।
- 1998 के काले हिरण शिकार केस में सलमान खान दोषी करार, एक से छह साल तक की हो सकती है सज़ा
- सुपरस्टार सलमान खान 2 दशक पुराने काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिए गए हैं. यदि सलमान को जेल होती है तो उन्हें 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो सकता है. #SalmanKhan #SalmanKhanVerdict #BlackBuckPoachingCase
- x
No comments:
Post a Comment