कोटा के कुख्यात गैंगस्टर भानूप्रतापसिंह की हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित सूरजसिंह भदौरिया को रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पिछले चार दिनों से वह बिजौलियां थाना पुलिस की अभिरक्षा में चल रहा था। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने भदौरिया से एक घण्टे तक लाडपुरा चौकी में पूछताछ की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योतिस्वरूप शर्मा ने भी बिजौलियां थाने में उससे अलग से पूछताछ कर आनंदपाल से सम्पर्क, हथियार सप्लायर समेत विभिन्न प्रश्नों पर बात की। हालांकि वह पूर्व में दिए बयानों को ही दोहरा रहा था। उसने कोई नई बात नहीं बताई।
उसने बताया कि वर्ष-2011 में वारदात से पहले साथियों के साथ सांवलिया जी के निकट होटल में ठहरे थे। पुलिस ने उस जगह की भी तस्दीक कराई है। गौरतलब है कि भानूप्रताप की हत्या के आरोप में भदौरिया को एटीएस ने आगरा से गिरफ्तार किया था। उसे बाद में बिजौलियां के सुपुर्द किया।
No comments:
Post a Comment