इंटेक्स ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Intex Cloud String V2.0 लॉन्च किया है। इंटेक्स के इस नए क्लाउड स्ट्रिंग वी2.0 स्मार्टफोन में मिरर ग्लास फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ SOS फीचर दिया गया है।
इंटेक्स ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Intex Cloud String V2.0 लॉन्च किया है। इंटेक्स के इस नए क्लाउड स्ट्रिंग वी2.0 स्मार्टफोन में मिरर ग्लास फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ SOS फीचर दिया गया है। इंटेक्स क्लाउड स्ट्रिंग V2.0 गत मई में लॉन्च हुए क्लाउड स्ट्रिंग HD का लेटेस्ट वर्जन है। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की कीमत 6499 रुपए है।
एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 1280×720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 5 इंच की HD आईपीएस डिस्प्ले है, जो 2.5D ग्लास प्रॉटेक्शन से लैस है। इस स्मार्टफोन में 1.3GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर लगा है। साथ में माली 400 GPU और 2GB रैम दी गई है।
इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इंटेक्स का यह फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कैमरे में गेस्चर कंट्रोल, पैनोरमा मोड जैसे फीचर्स हैं। इंटेक्स क्लाउड स्ट्रिंग V2.0 में 2200 mAh बैटरी लगी है, जो 7 घंटों का टॉकटाइम और 190 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम देती है। यह स्मार्टफोन शैंपेन और सिल्वर दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment