फिर ट्रंप ने हुमायूं की मां गजाला पर तंज किया तो उन्होंने भी डोनॉल्ड को करारा जवाब दिया। फिलहाल अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए चल रहे चुनाव प्रचार की दिशा मुस्लिम दंपती और ट्रंप के बीच जारी बयानबाजी पर आ टिकी है।
हम भी हैं अमरीकन
शहीद बेटे की राष्ट्रभक्ति पर उठे सवालों पर खिज्र खान कहना है कि अमरीका केवल डोनाल्ड ट्रंप का देश नहीं है। वह गैर जिम्मेदार व चतुर राजनेता हैं। उन्होंने कभी कोई त्याग नहीं किया।
मां के जवाब से बढ़ी मुश्किल
हुमायूं की मां ने कहा कि जब मेरा बेटा अमरीका के हित में विरोधियों से लडऩे के लिए इराक में पोस्टेड था तो फोन पर बातचीत के क्रम में बताता था - आप चिंता न करो, मैं यहां पर पूरी तरह से सुरक्षित हूं। जबकि खिज्र कहते हैं, वो जैफरसन की पुस्तक का हवाला देते हुए हमेशा कहता था कि आजादी को हर वक्त सतर्कता की आवश्यकता होती है।
कैप्टन हुमायूं खान
- इराक में पोस्टिंग के दौरान 2004 में उनकी मौत हुई थी।
No comments:
Post a Comment