पाकिस्तान में हाल ही में कंदील बलोच की हत्या हो गई है, उसे देखते हुए पॉर्न स्टार नादिया अली भी डर गई हैं और उसी डर की वजह से वे अपने घर नहीं जा सकती। अमरीका में रहने वाली नादिया मूल रुप से पाकिस्तान की रहने वाली है।
गौरतलब है कि नादिया ने पारंपरिक मुस्लिम ड्रेस पहन कर पॉर्न फिल्मों में काम किया है, उससे पाक के लोग नाराज हो गए थे और उनको पाक में आने पर बैन कर दिया। नादिया का कहना है कि अगर वह पाक के अपने घर आती है तो उसकी जान को खतरा है।
पॉर्न फिल्मों में जाने की ये बताई वजह--
नादिया कहती है कि वह सैन फ्रांसिस्को के एक सलून में काम करती थी। पर वहां सही पैसे नहीं मिलते थे। उसकी वजह से एक बार मेरे पास पैसे नहीं थे और मुझे उस समय पैसों की बहुत जरूरत थी। उस समय मेरे एक दोस्त ने मुझे डांसर बनने का सुझाव दिया। ये काम करने की वजह से अच्छे पैसे मिलने लग गए। धीरे धीरे मैं पॉर्न इंडस्ट्री का हिस्सा बन गई। इस काम को लेकर मेरे घरवाले खुश नहीं हैं पर वे मेरी भावना को समझते हैं।
करती हूं इस्लाम धर्म का पालन--
नादिया ने कहा कि वह हमेशा से इस्लाम धर्म का पालन करती है। नमाज पढ़ना मैं कभी नहीं भूलती। इसके बावजूद अगर मैं पाक जाती हूं तो मुझे मरवा दिया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment