चीख से चार्ज होगा फोन
कोरिया की सुंगक्यूंवान यूनीवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दो इलैक्ट्रोड वाली एक बैटरी बनार्इ है जो जिंक आॅक्साइड के बेहद ही महीन नैनो स्ट्रैंड से कनेक्टेड होगी। जब कोर्इ मानव चीखता है तो यह महीन नैनो स्ट्रैंड वायब्रेशंस को एब्जाॅर्ब कर एनर्जी पैदा करता है। पाॅवर पैदा करने के लिए ट्रैफिक आैर बैकग्राउंड के शोर-शराबे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लेेकिन किसी डिवाइस को एनर्जी देने के लिए के लिए कम से कम 100 डेसिबल की आवाज चाहिए। इससे 50mV इलैक्ट्रिसिटी पैदा होगी जिसके लिए तेज ट्रैफिक या जैट की आवाज जितना शोर होना जरुरी है। लेकिन इसके बावजूद डिवाइस पूरी तरह से चार्ज नहीं होगी क्योंकि उसके लिए बैटरी को कम से कम 5 से 10 वोल्ट की बिजली सप्लार्इ चाहिए होती है।
साॅफ्ट ड्रिंक चार्जर
इसके लिए साॅफ्ट ड्रिंक को बायो बैटरीज से बनाए गए एक स्पेशल सैल में डालना होता है। इसमें सोडा शुगर आैर कार्बन से निकलने वाली एनर्जी से इलैक्ट्रिक चार्ज जैनरेट होते हैं जिनसे फोन चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज खत्म होने के बाद केवल पानी आैर आॅक्सिजन ही बचती है इसलिए यह चार्जर इको फ्रैंडली भी होगा।
पैन चार्जर
एक जापानी कंपनी ने खाना पकाने वाला एक एेसा पैन तैयार किया है जो खाना से बनने वाली गर्मी से आपके स्मार्टफोन को चार्ज कर देगा। इस खास पैन का बेस सेरामिक थर्मोइलैक्ट्रिकल मैटेरियल से बना होता है। पैन में मौजूद 100डिग्री सेंटिग्रेड वाले पानी से पाॅवर जैनरेट होती है जो कि यूएसबी डिवाइस में पहुंचार्इ जाती है। इस पैन से 2W/400mA द्व्र वाली किसी भी डिवाइस को आप चार्ज कर सकते हैं। इससे आप आर्इफोन को केवल 5 घंटों में चार्ज कर सकते हैं।
सोलर चार्जर
अगर आपके पास सोलर चार्जर है तो आपको जरूरत है सिर्फ सूरज की रोशनी की। इसकी मदद से आप सूरज की रोशनी से अपना फोन कहीं पर भी चार्ज कर सकते हैं।
यूरीन चार्जर
इंगलैंड की ब्रिस्टल यूनीवर्सिटी आैर ब्रिस्टल रोबोटिक्स लेब में एेसा चार्जर बनाया जा रहा है जिसे यूरीन से चार्ज किया जा सके। इसमें यूरीन को माइक्रोबियल फ्यूल सैल (MFC) में से पास किया जाता है। जब माइक्रोब्स यूरीन के संपर्क में आते हैं तो वे उसे कंज्यूम कर इलैक्ट्राॅन रिलीज करते हैं। MFC में मौजूद कैथोड ये इलैक्ट्राॅन एब्जाॅर्ब करती है। इस तरह से सर्किट पूरा हो जाता है आैर बिजली (Urintricity) हो जाती है। एक बार यह प्रोजेक्ट पूरा होने पर इसे आसानी से स्मार्टफोन को चार्ज करने के काम में लिया जा सकता है।
नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने एक एेसा चार्जर तैयार कर लिया है जिसकी सहायता से स्मार्टफोन को हवा से चार्ज किया जा सकता है। कंप्यूटर में मौजूद फैन को यूज कर यह सिस्टम डिजाइन किया गया है। इससे एक आर्इफोन को केवल 5 घंटे में चार्ज कर लिया गया। इसके लिए केवल फैन को लगातार हवा मिलनी चाहिए।
कार चार्जर
अगर आपके पास स्मार्टफोन का चार्जर न हो तो आप कार चार्जर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment