लाडनू।गैंगस्टर आनंदपाल की मां निर्मल कंवर का कहना है कि वह
खुद चाहती है कि बेटा समर्पण कर दे। आखिर वह कब तक भागता फिरेगा। अगर वह इस
खबर को पढ़ रहा है तो उसे समर्पण कर देना चाहिए। इसके बाद अदालत जो भी
न्याय करेगी, वह उन्हें मंजूर होगा। परिवार के लोगों ने कहा कि आनंदपाल
अपराधी है तो पुलिस उसे क्यों नहीं पकड़ती। निर्मल कंवर ने आरोप लगाया कि
जो जमीनें हमारी बता कर कुर्क की गईं हैं उनसे हमारा कोई लेना देना नहीं
है। जानिए निर्मल कंवर ने क्या लगाए आरोप ......
-
निर्मल कंवर ने कहा, पुलिस घर की औरतों को क्यों बेवजह परेशान कर रही है।
इससे कुछ मिलने वाला भी नहीं, क्योंकि वे अपराध में शामिल नहीं है।
- दयानंद कॉलोनी स्थित मकान में निर्मल कंवर ने बताया, यहां अकेली महिलाएं रहती हैं। परिवार में कोई पुरुष सदस्य नहीं है। किसी तरह गुजर-बसर करती हैं।
- बच्चों का लालन-पालन करती हैं। पुलिस आए दिन उनके यहां दबिश देकर परेशान करती है। इसके चलते उनके यहां अब कोई आना-जाना भी नहीं चाहता।
- पुलिस आने-जाने वाले हर व्यक्ति से कड़ी पूछताछ करके परेशान करती है।
- निर्मल कंवर ने कहा कि वह परेशान होकर महिला आयोग जाएंगी तथा न्याय नहीं मिलने पर पुलिस थाने के सामने जाकर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करेंगी।
- उन्होंने बताया कि यहां वह स्वयं, उसकी 100 वर्षीया सास सोहन कंवर, पुत्रवधु सुमन कंवर आशा कंवर, पौत्री कनिष्का पौत्र दक्ष (7) यहां रहते हैं।
- अभी पौत्री योगिता भी आई हुई है। आनंदपाल की पत्नी जयपुर रहती है, बच्चों को पढ़ाई करवा रही है।
- उसके लिए सामान हम यहां से भेजते हैं। वह स्वयं वहां सिलाई, पीको, तुरपाई वगैरह करके काम चलाती है, ऐसे में कैसे गुनहगार हो सकते हैं।
- दयानंद कॉलोनी स्थित मकान में निर्मल कंवर ने बताया, यहां अकेली महिलाएं रहती हैं। परिवार में कोई पुरुष सदस्य नहीं है। किसी तरह गुजर-बसर करती हैं।
- बच्चों का लालन-पालन करती हैं। पुलिस आए दिन उनके यहां दबिश देकर परेशान करती है। इसके चलते उनके यहां अब कोई आना-जाना भी नहीं चाहता।
- पुलिस आने-जाने वाले हर व्यक्ति से कड़ी पूछताछ करके परेशान करती है।
- निर्मल कंवर ने कहा कि वह परेशान होकर महिला आयोग जाएंगी तथा न्याय नहीं मिलने पर पुलिस थाने के सामने जाकर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करेंगी।
- उन्होंने बताया कि यहां वह स्वयं, उसकी 100 वर्षीया सास सोहन कंवर, पुत्रवधु सुमन कंवर आशा कंवर, पौत्री कनिष्का पौत्र दक्ष (7) यहां रहते हैं।
- अभी पौत्री योगिता भी आई हुई है। आनंदपाल की पत्नी जयपुर रहती है, बच्चों को पढ़ाई करवा रही है।
- उसके लिए सामान हम यहां से भेजते हैं। वह स्वयं वहां सिलाई, पीको, तुरपाई वगैरह करके काम चलाती है, ऐसे में कैसे गुनहगार हो सकते हैं।
80 करोड़ की संपत्ति की बातें झूठीं
-
निर्मल कंवर का कहना है कि पुलिस इस बात के झूठे बयान दे रही है कि
आनंदपाल के दयानंद कॉलोनी स्थित घर से 80 करोड़ की संपत्ति के कागजात मिले
हैं।
- पुलिस ने जब उनके यहां छापा मारा तो उन्होंने पूरा घर छान मारा, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं मिला।
- पुलिस ने उनके यहां से पोती योगिताका टैबलेट ले गई। योगितता मंजीत सिंह की पुत्री है और जयपुर रह कर पढ़ाई करती है। पुलिस किस्तों में खरीदी हुई कैम्पर के कागजात ले गई।
- हमने टीवी पर देखा और अखबार में पढ़ा तब पता चला कि पुलिस इतने बड़े दावे कर रही है।
- पुलिस को यहां से ऐसा कोई कागज नहीं मिला था। उन्होंने बताया कि निर्मल भरतिया की जो 190 बीघा जमीन कुर्क की गई हैं, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं रहा।
- पुलिस सारे तथ्य गलत ढंग से और झूठे पेश कर रही है। पुलिस को मेरी पोती का टैबलेट और गाड़ी के कागजात लौटाने चाहिए।
- इस टैबलेट में उसकी पोती के पढ़ाई के दस्तावेज, गेम आदि के अलावा कुछ भी नहीं है।
- निर्मल कंवर ने बताया कि उसकी दुबई में रहकर पढ़ाई कर रही पोती चीनू (चरणजीत सिंह) को भी पुलिस गैंगस्टर बताने लगी है, जो गलत है।
- हमें तो टीवी से यह जानकारी मिली कि चीनू को भी गैंगस्टर बताया जा रहा है तथा उसके विरुद्ध रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा रहा है।
- अब ऐसा लगता है कि पुलिस पूरी तरह से हमें परेशान करने पर उतारू हो गई है जो दोषी है, अपराधी है, उन्हें पुलिस पकड़े या उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई करे, लेकिन निर्दोष महिलाओं बालिकाओं को इस प्रकार पुलिस द्वारा परेशान करना नाजायज है।
- पुलिस ने जब उनके यहां छापा मारा तो उन्होंने पूरा घर छान मारा, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं मिला।
- पुलिस ने उनके यहां से पोती योगिताका टैबलेट ले गई। योगितता मंजीत सिंह की पुत्री है और जयपुर रह कर पढ़ाई करती है। पुलिस किस्तों में खरीदी हुई कैम्पर के कागजात ले गई।
- हमने टीवी पर देखा और अखबार में पढ़ा तब पता चला कि पुलिस इतने बड़े दावे कर रही है।
- पुलिस को यहां से ऐसा कोई कागज नहीं मिला था। उन्होंने बताया कि निर्मल भरतिया की जो 190 बीघा जमीन कुर्क की गई हैं, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं रहा।
- पुलिस सारे तथ्य गलत ढंग से और झूठे पेश कर रही है। पुलिस को मेरी पोती का टैबलेट और गाड़ी के कागजात लौटाने चाहिए।
- इस टैबलेट में उसकी पोती के पढ़ाई के दस्तावेज, गेम आदि के अलावा कुछ भी नहीं है।
- निर्मल कंवर ने बताया कि उसकी दुबई में रहकर पढ़ाई कर रही पोती चीनू (चरणजीत सिंह) को भी पुलिस गैंगस्टर बताने लगी है, जो गलत है।
- हमें तो टीवी से यह जानकारी मिली कि चीनू को भी गैंगस्टर बताया जा रहा है तथा उसके विरुद्ध रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा रहा है।
- अब ऐसा लगता है कि पुलिस पूरी तरह से हमें परेशान करने पर उतारू हो गई है जो दोषी है, अपराधी है, उन्हें पुलिस पकड़े या उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई करे, लेकिन निर्दोष महिलाओं बालिकाओं को इस प्रकार पुलिस द्वारा परेशान करना नाजायज है।
- निर्मल कंवर ने कहा, पुलिस को हमेशा पूरा
सहयोग किया है। हमारी तरफ से कभी असहयोग नहीं हुआ, हम आगे भी करने को तैयार
है, लेकिन ऐसे परेशान करने से कुछ नहीं मिलने वाला।


No comments:
Post a Comment