व्यर्थ ना बहाएं– जब भी
आप ब्रश करते हैं तो उस समय व्यर्थ ही आपके नल से पानी बहता और बेकार
होता रहता है। पानी बहुत कीमती है इसलिए जब उसका इस्तमाल न करना हो तो उसे
बंद ही रखें। इसी तरह नहाते वक्त और किचन में बर्तन धोते वक्त भी पानी
को ठीक से प्रयोग करें।
लो पावर वाली वाशिंग मशीन- वाशिंग मशीन में पानी का सबसे ज्यादा प्रयोग होता है। हम कपड़े धोना तो बंद नहीं कर सकते पर अगर लो पावर वाली वाशिंग मशीन का उपयोग करें तो बिजली की बहुत बचत होगी। रोज़-रोज़ कपड़े धोने से ज्यादा पानी खर्च होता है इसलिए इकठ्ठा कपड़े धोएं।
नाली को साफ रखें- जब भी हमारी नाली गंदी या फिर उसमें कुछ फंसा होता है तो उस गंदगी को निकालने के लिए हम पानी का प्रयोग करते हैं। जिस वजह से पानी बहुत ज्यादा खर्च होता है। इसके अलावा किचन में जो सिंक होता है उसको साफ करना न भूलें क्योंकि उसमें ही सबसे ज्यादा गंदगी होती है.
इसी समस्या को देखते हुए जापान ने भी एक नया व कुशल तरीका निकला है. हम मुंह-हाथ धोने मे जो पानी प्रयोग करते है उसके बाद पानी नाली में होता हुआ सीधा गटरों में बह जाता है जो इस पानी का ठीक ठीक प्रयोग नहीं होता उन्होंने उस पानी को स्टोर करने के लिए उसको फ्लेश के उपर हैण्ड वास्बेसिन को फ्लश बॉक्स के ऊपर लगाया जिसके बाद हाथ – मुंह धोने के बाद उस पानी को सही उपयोग में लाया जा रहा है ये तरीका अभी होटलों में अधिक उपयोग हो रहा है और ये तरीका लोगो को बहुत ही अधिक पसंद आ रहा है. लोग इस प्रयोग से बहुत प्रभावित है और इसे अपनी दिनचर्या में लाके जल संरक्षण में खुद का योगदान देना चाह रहे है. वो इसे जल्द ही अपने घरो में भी उपयोग में लायेगे …
So do not waste time in vain Bhaan- whenever you brush your tap water flows and waste occurs. So when the water is too precious to be used do not keep it off. Similarly, while washing dishes in the kitchen and bath water when properly used.
Water leak somewhere need more than just crystal Most people start using their water because their tap or water pipe is leaking. If faucet leaks Bnwaiye and if it can not do so immediately under the tap and put a large bucket or bowl, cover and then use that water.
Low Power washing machine is to use most of the water in the washing machine. We can not wash off if you use low-power washing machine will save you a lot of power. Everyday is spent so much water collects clothes from the laundry wash.
Keep clean the drain when I got into our groove is dirty or that the water we use to remove dirt. Because of the water would cost too much. Also in the kitchen is the sink, be sure to clean it because it is the most dirt.
Given this problem, a new and efficient way to Japan also derives. People are impressed by the use and conservation of water in your routine Lake is willing to contribute himself. He also used it in their homes soon Layeg
No comments:
Post a Comment