फॉक्सवैगन ने हाल ही में अपनी जल्द लॉन्च होने वाली नई हाइब्रिड एसयूवी की झलक लोगों के सामने रखी है। इस नई हाइब्रिड एसयूवी को 2016 बीजिंग मोटर शो में शोकेस किया जाएगा। ये एसयूवी इस जर्मन कंपनी का अगला बड़ा प्रोडक्ट होगा। हालांकि, बीजिंग मोटर शो में कंपनी इस गाड़ी का कॉन्सेप्ट वर्जन शोकेस करेगी लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही इस एसयूवी के प्रोडक्शन वर्जन भी लोगों के सामने आ जाएगा। बीजिंग मोटर शो की 25 अप्रैल से शुरू होने वाला है।
फॉक्सवैगन की हाइब्रिड एसयूवी का फ्रंट प्रोफाइल
कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर इमेज पर नज़र डालें तो ये साफ दिख रहा है कि इस गाड़ी के फ्रंट फेसिया में कंपनी ने एलईडी लाइट का भरपूर इस्तेमाल किया है। तस्वीरों के मुताबिक, गाड़ी के फ्रंट एंड पर एलईडी लाइट लगाए गए हैं। कुल मिलाकर गाड़ी के फ्रंट लुक पर नज़र डालें तो इसमें एक हाइब्रिड/ इलेक्ट्रिक कार की झलक दिख रही है।
गाड़ी की बाहरी बनावट पर नज़र डालें तो इसमें बड़ा फ्रंट बंपर, हुड वेंट के साथ बोनट और रूफ रेल नज़र आ रहा है। हालांकि, गाड़ी के इंटीरियर को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन, माना जा रहा है कि इसमें एक्टिव इंफो डिस्प्ले के साथ इंफोटेनेमेंट सिस्टम, डिजिटल कस्टमाइजेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा होगा।
इस नई एसयूवी के इंजन को लेकर भी अभी तक कुछ साफ नहीं है लेकिन, बताया जा रहा है कि इसका इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 376 बीएचपी का पावर और 699Nm का टॉर्क देगा। इलेक्ट्रिक मोड में ये कार 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। ये कार महज़ 6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 223 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
फॉक्सवैगन की हाइब्रिड एसयूवी का फ्रंट प्रोफाइल
कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर इमेज पर नज़र डालें तो ये साफ दिख रहा है कि इस गाड़ी के फ्रंट फेसिया में कंपनी ने एलईडी लाइट का भरपूर इस्तेमाल किया है। तस्वीरों के मुताबिक, गाड़ी के फ्रंट एंड पर एलईडी लाइट लगाए गए हैं। कुल मिलाकर गाड़ी के फ्रंट लुक पर नज़र डालें तो इसमें एक हाइब्रिड/ इलेक्ट्रिक कार की झलक दिख रही है।
गाड़ी की बाहरी बनावट पर नज़र डालें तो इसमें बड़ा फ्रंट बंपर, हुड वेंट के साथ बोनट और रूफ रेल नज़र आ रहा है। हालांकि, गाड़ी के इंटीरियर को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन, माना जा रहा है कि इसमें एक्टिव इंफो डिस्प्ले के साथ इंफोटेनेमेंट सिस्टम, डिजिटल कस्टमाइजेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा होगा।
फॉक्सवैगन की हाइब्रिड एसयूवी का बोनट
इस नई एसयूवी के इंजन को लेकर भी अभी तक कुछ साफ नहीं है लेकिन, बताया जा रहा है कि इसका इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 376 बीएचपी का पावर और 699Nm का टॉर्क देगा। इलेक्ट्रिक मोड में ये कार 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। ये कार महज़ 6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 223 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Volkswagen recently launched their early glimpse of the new hybrid SUV is laid in front of people. The new Hybrid SUV at the Beijing Motor Show 2016 will showcase. The SUV will be the German company's next big product. However, the company's Beijing motor show concept version of the car but being told that soon will showcase the production version of the SUV will be revealed to the people. Beijing motor show is scheduled to begin on 25 April.
Volkswagen's hybrid SUVs front profile
Take a look at the teaser image released by the company, then it is clearly visible that the car in front Fesia utilization of the company's LED lights. According to the photos, the car LED lights have been installed on the front end. Take a look at the front look of the whole car a hybrid / electric car is looking a glimpse.
Volkswagen's hybrid SUV rear profile
Then look at the external shape of the car a big front bumper, hood vent is visible with the bonnet and roof rails. However, the interior of the car, the company has not yet, however it is believed that active Infotenement System Info display, customizable digital instrument cluster must have felt.
Volkswagen's hybrid SUV bonnet
The new SUV, the engine is still not clear but, being told that the engine 376 bhp electric motor with torque of 699Nm power and will. In electric mode, the car can cover a distance of 50 km. The car from 0 to 100 kmph in just 6 seconds, can momentum. The SUV has a top speed of 223 km per hour.
No comments:
Post a Comment