बीते दिनों मुंबई-पुणे हाईवे पर बजाज पल्सर 200एनएस के एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। इस बाइक की कुछ तस्वीरें स्पाई कैमरे में कैद की गई हैं। वैसे तो बजाज पल्सर 200एनएस का प्रोडक्शन इन दिनों बंद है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस बाइक के अपडेटेड वर्जन को बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर ही है।
बजाज पल्सर 200एनएस एबीएस वर्जन को लेकर ये भी खबर सामने आ रही है कि ये बाइक फ्यूल इंजेक्शन के साथ आ सकती है। बजाज पल्सर 200एनएस काफी मशहूर बाइक थी। कंपनी ने इसी डिजाइन प्लेटफॉर्म पर बजाज पल्सर आरएस200, बजाज पल्सर एएस200 और बजाज पल्सर एएस150 को भी तैयार किया है। साल 2015 के अंत तक कंपनी ने बजाज पल्सर 200एनएस का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। अब माना जा रहा है कि बाइक की डिमांड को देखते हुए कंपनी इस नेकेड स्ट्रीट फाइटर को एबीएस तकनीक से लैस कर के बाज़ार में दोबारा उतारने का मन बना चुकी है।
बजाज पल्सर 200एनएस एबीएस वर्जन को लेकर ये भी खबर सामने आ रही है कि ये बाइक फ्यूल इंजेक्शन के साथ आ सकती है। बजाज पल्सर 200एनएस काफी मशहूर बाइक थी। कंपनी ने इसी डिजाइन प्लेटफॉर्म पर बजाज पल्सर आरएस200, बजाज पल्सर एएस200 और बजाज पल्सर एएस150 को भी तैयार किया है। साल 2015 के अंत तक कंपनी ने बजाज पल्सर 200एनएस का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। अब माना जा रहा है कि बाइक की डिमांड को देखते हुए कंपनी इस नेकेड स्ट्रीट फाइटर को एबीएस तकनीक से लैस कर के बाज़ार में दोबारा उतारने का मन बना चुकी है।
बजाज पल्सर 200एनएस एबीएस
टेस्टिंग के दौरान जिन दो बजाज पल्सर 200एनएस बाइक को कैमरे में कैद किया गया उनमें से एक येलो और ब्लैक डुअल टोन और दूसरी व्हाइट और ब्लैक डुअल टोन कलर में थी। इस बाइक में नया ग्राफिक्स भी लगाया गया है। इसके अलावा बाइक में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला। माना जा रहा है कि इस बाइक की इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बजाज पल्सर 200एनएस में 199.5सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 23.17 बीएचपी का पावर और 18.3Nm का टॉर्क देता है।
हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस बाइक की लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है लेकिन, माना जा रहा है कि इसे 2016 के अंत तक भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Bajaj Pulsar 200 NS on the Mumbai-Pune highway past the ABS (anti-lock braking system) variants were observed during testing. The spy cameras are some pictures of the bike. Though Bajaj Pulsar 200 NS is closed these days, but the production is believed that the company will soon market an updated version of this bike is all set to launch.
Click: Bajaj Pulsar bike sports on offer RS-200
Bajaj Pulsar 200 NS version with ABS, there is also news that the bike with fuel injection may come. Bajaj Pulsar 200 NS was famous bike. The company, on the same design platform, RS 200 Bajaj Pulsar, Bajaj Pulsar AS 200 and AS 150 Bajaj Pulsar is also created. By the end of 2015, the company had stopped production of Bajaj Pulsar 200 NS. It is believed now that demand for the company this naked bike street fighter equipped with the technology of the ABS market has made up its mind to take off again.
Bajaj Pulsar 200 NS ABS
Bajaj Pulsar 200 NS ABS
During testing the two bikes Bajaj Pulsar 200 NS has captured one of them yellow and black dual tone and the other was in white and black dual tone color. The bike also has imposed new graphics. Also not seen a major change in the bike. It is believed that this will not change the bike's engine. Bajaj Pulsar 200 NS in the 199.5 cc, single-cylinder, liquid-cooled engine which gives 23.17 bhp of power and torque of 18.3Nm.
However, the company still has not made any official statement about the launch of this bike but, it is believed that by the end of 2016 will be launched in the Indian market.
No comments:
Post a Comment