पटना: जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 'संघ मुक्त' भारत की बात करते हुए 'लोकतंत्र की रक्षा' के लिए गैर-बीजेपी दलों के एकजुट होने की अपील की। पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि 'संघ मुक्त' भारत बनाने के लिए सभी गैर-बीजेपी दल को एक होना होगा।
पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने 'कांग्रेस मुक्त' भारत का नारा दिया था। नीतीश ने कहा कि बीजेपी और उसकी बांटने वाली विचारधारा के खिलाफ एकजुटता ही लोकतंत्र को बचाने का एकमात्र रास्ता है। वह न तो किसी व्यक्ति विशेष और न ही किसी दल के खिलाफ हैं, पर आरएसएस की बांटने वाली विचारधारा के खिलाफ हैं।
2019 के लोकसभा चुनाव पर नीतीश की नजर
नीतीश ने 2014 के लोकसभा चुनाव के पूर्व बीजेपी के वर्तमान नेतृत्व पर प्रहार करते हुए इस दल से 2013 में ही संबंध तोड़ लिया था। नीतीश इन दिनों वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के तर्ज पर ही राष्ट्रीय स्तर पर गैर-बीजेपी दलों को एकजुट करने के प्रयास में लगे हुए हैं।
शरद यादव के स्थान पर गत 10 अप्रैल को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने वाले नीतीश ने कहा कि बीजेपी के तीन कद्दावर नेताओं - अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को पार्टी के भीतर दरकिनार कर दिया गया है और अब यह दल और सत्ता ऐसे व्यक्ति के हाथ में चली गई है, जिनका धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द में कोई विश्वास नहीं है।
'बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट करने का प्रयास जारी रहेगा'
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश ने कहा था कि बीजेपी विरोधी दलों - कांग्रेस, वामदल और अन्य क्षेत्रीय दलों की 2019 के पूर्व की व्यापक एकता के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा था कि हम लोग व्यापक एकता के हिमायती हैं और उसके लिए प्रयत्न करते रहे हैं और यह किसी प्रकार से होगा। कुछ दलों का आपस में मिलन भी हो सकता है। कई दलों का आपस में मोर्चा और गठबंधन भी बन सकता है। कोई एक संभावना नहीं है, इस प्रकार की अनेक संभावनाएं हैं।
नीतीश ने कहा कि हम लोगों का इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है और अन्य लोगों के मन में भी यह बात है कि कोई न कोई एक व्यापक एकता होनी चाहिए, ताकि लोगों को दिखे कि यह शक्ति बीजेपी को बुरी तरह पराजित कर सकती है।
उन्होंने कहा था कि गैर-बीजेपी दलों की एकजुटता का मतलब विचारधारा और सुशासन का न्यूनतम साझा कार्यक्रम होगा। नीतीश ने यह भी कहा था कि इस मोर्चे में कोई भी प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं होंगे, जनता इस बारे में तय करेगी कि कौन इसके लायक हैं।
Patna: Bihar Chief Minister Nitish Kumar and JD-U's new president today, "union-free" when speaking of India 'democracy' to unite the non-BJP parties appealed. Speaking at a function in Patna, Kumar said "free association" to make India to be a non-BJP parties.
During the last elections, the BJP's prime ministerial candidate Narendra Modi "Congress-free India" was the slogan. Kumar said the BJP and its divisive ideology is the only way to save democracy against solidarity. Neither he nor any party against any individual, but against the ideology of RSS divisive.
Nitish's eye on 2019 elections
Nitish 2014 election, the current leadership of the BJP's attack on the former in 2013, the group had broken the relationship. Nitish these days for 2019 Lok Sabha polls in Bihar on the lines at the national level in an effort to unite the non-BJP parties are engaged.
Sharad Yadav, JD-U national president in place last April 10 to command the three political heavyweights Kumar said the BJP - Atal Bihari Vajpayee, LK Advani and Murli Manohar Joshi has been sidelined within the party and the party now and power in the hands of someone who has gone, who do not believe in secularism and communal harmony.
'Attempt to unite the anti-BJP parties will continue
JD-U national president of the BJP, Nitish said that opposition parties - the Congress, the Left and other regional parties before 2019 will continue his efforts for the comprehensive unity. He had said that we favor a broad unity and to try to and it will be some sort. Some parties may have to meet in each other. Front and the coalition of several parties together can become. There is a possibility of this type are many possibilities.
He meant that the non-BJP parties ideology of solidarity and good governance will CMP. Kumar also said that the coalition will not be any prime ministerial candidate, the people who will decide about it are worth it.
पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने 'कांग्रेस मुक्त' भारत का नारा दिया था। नीतीश ने कहा कि बीजेपी और उसकी बांटने वाली विचारधारा के खिलाफ एकजुटता ही लोकतंत्र को बचाने का एकमात्र रास्ता है। वह न तो किसी व्यक्ति विशेष और न ही किसी दल के खिलाफ हैं, पर आरएसएस की बांटने वाली विचारधारा के खिलाफ हैं।
2019 के लोकसभा चुनाव पर नीतीश की नजर
नीतीश ने 2014 के लोकसभा चुनाव के पूर्व बीजेपी के वर्तमान नेतृत्व पर प्रहार करते हुए इस दल से 2013 में ही संबंध तोड़ लिया था। नीतीश इन दिनों वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के तर्ज पर ही राष्ट्रीय स्तर पर गैर-बीजेपी दलों को एकजुट करने के प्रयास में लगे हुए हैं।
शरद यादव के स्थान पर गत 10 अप्रैल को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने वाले नीतीश ने कहा कि बीजेपी के तीन कद्दावर नेताओं - अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को पार्टी के भीतर दरकिनार कर दिया गया है और अब यह दल और सत्ता ऐसे व्यक्ति के हाथ में चली गई है, जिनका धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द में कोई विश्वास नहीं है।
'बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट करने का प्रयास जारी रहेगा'
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश ने कहा था कि बीजेपी विरोधी दलों - कांग्रेस, वामदल और अन्य क्षेत्रीय दलों की 2019 के पूर्व की व्यापक एकता के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा था कि हम लोग व्यापक एकता के हिमायती हैं और उसके लिए प्रयत्न करते रहे हैं और यह किसी प्रकार से होगा। कुछ दलों का आपस में मिलन भी हो सकता है। कई दलों का आपस में मोर्चा और गठबंधन भी बन सकता है। कोई एक संभावना नहीं है, इस प्रकार की अनेक संभावनाएं हैं।
नीतीश ने कहा कि हम लोगों का इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है और अन्य लोगों के मन में भी यह बात है कि कोई न कोई एक व्यापक एकता होनी चाहिए, ताकि लोगों को दिखे कि यह शक्ति बीजेपी को बुरी तरह पराजित कर सकती है।
उन्होंने कहा था कि गैर-बीजेपी दलों की एकजुटता का मतलब विचारधारा और सुशासन का न्यूनतम साझा कार्यक्रम होगा। नीतीश ने यह भी कहा था कि इस मोर्चे में कोई भी प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं होंगे, जनता इस बारे में तय करेगी कि कौन इसके लायक हैं।
Patna: Bihar Chief Minister Nitish Kumar and JD-U's new president today, "union-free" when speaking of India 'democracy' to unite the non-BJP parties appealed. Speaking at a function in Patna, Kumar said "free association" to make India to be a non-BJP parties.
During the last elections, the BJP's prime ministerial candidate Narendra Modi "Congress-free India" was the slogan. Kumar said the BJP and its divisive ideology is the only way to save democracy against solidarity. Neither he nor any party against any individual, but against the ideology of RSS divisive.
Nitish's eye on 2019 elections
Nitish 2014 election, the current leadership of the BJP's attack on the former in 2013, the group had broken the relationship. Nitish these days for 2019 Lok Sabha polls in Bihar on the lines at the national level in an effort to unite the non-BJP parties are engaged.
Sharad Yadav, JD-U national president in place last April 10 to command the three political heavyweights Kumar said the BJP - Atal Bihari Vajpayee, LK Advani and Murli Manohar Joshi has been sidelined within the party and the party now and power in the hands of someone who has gone, who do not believe in secularism and communal harmony.
'Attempt to unite the anti-BJP parties will continue
JD-U national president of the BJP, Nitish said that opposition parties - the Congress, the Left and other regional parties before 2019 will continue his efforts for the comprehensive unity. He had said that we favor a broad unity and to try to and it will be some sort. Some parties may have to meet in each other. Front and the coalition of several parties together can become. There is a possibility of this type are many possibilities.
He meant that the non-BJP parties ideology of solidarity and good governance will CMP. Kumar also said that the coalition will not be any prime ministerial candidate, the people who will decide about it are worth it.
No comments:
Post a Comment