दुनिया के कई देशों में इन दवाओं पर रोक
डिस्प्रिन, नोवाल्जिन, डी-कोल्ड, विक्स ऐक्शन-500, एंट्रोक्विनॉल, फ्यूराक्सॉन ऐंड लोमोफेन, निमुलिड और ऐनल्जिन जैसी दवाओं की एक लंबी लिस्ट दुनिया के कई देशों में बैन है, लेकिन भारत में कोई रोक नहीं है
दुनिया में 67 खतरनाक पेस्टिसाइड बैन
67 ऐसे हानिकारक पेस्टिसाइड हैं जो कई देशों में बैन हैं, लेकिन भारत में अब भी बिक रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा इन पेस्टिसाइड्स को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। कार्बेरिल, एसीफेट, डाइमेथोएट, क्लोरपाइफॉस, लिंडेन, क्विनल्फॉस, फॉस्फोमिडॉन, कार्बैंडिज्म, ग्लाईफोसेट जैसे हानिकारक पेस्टिसाइड्स भारत में खूब उपयोग होते हैं। इंडियन शहद में एंटीबायोटिक्स मिला
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बिकने वाला ब्रांडेड शहद दूषित होता है। जब सेंटर फॉर साइंस ऐंड इन्वाइरनमेंट ने 12 ब्रांड के शहद के नमूनों की जांच की तो इनमें से 11 में 6 हानिकारक एंटीबायोटिक्स मिले। इनमें डाबर, हिमालया, पतंजलि, बैद्यनाथ, खादी और 2 बाहर के ब्रांड शामिल थे। हमारी कंपनियां शहद में एंटीबायोटिक्स मिलाते हैं। जबकि विदेशों में एंटीबायोटिक्स का प्रयोग सीमित या बैन है। लेकिन हमारे देश में इस तरह की शहद बेंचने पर कोई रोक नहीं है।
No comments:
Post a Comment