पेट्रोल 74 पैसा और डीजल 1.30 रुपये प्रति लीटर हुआ सस्ता
पेट्रोल के दाम में 74 पैसे प्रति लीटर और डीजल के भाव में 1.30 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। नई दरें आधी रात से प्रभाव में आएंगी।पेट्रोल की कीमत 61.13 रुपये और डीजल 48.01 रुपये हुई
देश की सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कहा कि इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 61.13 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो फिलहाल 61.87 रुपये लीटर है। इसी प्रकार, डीजल की कीमत 48.01 रुपये प्रति लीटर होगी जो फिलहाल 49.31 रुपये है।
इससे पहले, पेट्रोल के दाम में लगातार दो बार और डीजल में चार बार वृद्धि की गई थी। पेट्रोल में इससे पहले 17 मार्च को 3.07 रुपये प्रति लीटर तथा चार अप्रैल को 2.19 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। वहीं डीजल में चार अप्रैल को 98 पैसे प्रति लीटर तथा तीन बार में 3.65 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
आईओसी ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों का मौजूदा स्तर तथा भारतीय रुपये-डॉलर की विनिमय दर से दोनों ईंधन के दाम में कटौती की स्थिति बनी थी। इसके कारण इसका लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है।' सार्वजनिक क्षेत्र की आईओसी, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. तेल की औसत कीमत तथा पिछले पखवाड़े की विदेशी विनिमय दर के आधार पर हर महीने की एक और 16 तारीख को ईंधन के दाम में संशोधन करती हैं।
74 petrol and diesel Rs 1.30 per liter money giveaway
74 cents per liter in petrol price by Rs 1.30 per liter and diesel prices have been cut. The new rates will take effect from midnight.
The price of petrol and diesel by Rs 61.13 to Rs 48.01 was
Indian Oil Corp, the nation's largest fuel retailer, said that after the cuts the price of petrol in Delhi is 61.13 per liter, Rs 61.87 a liter currently. Similarly, Rs 48.01 per liter of diesel will cost Rs 49.31 currently.
Earlier, the price of petrol and diesel four times in a row was increased twice. 3.07 per liter in petrol before March 17 and April four Rs 2.19 per liter was increased. The four diesel and three times on April 98 paise to Rs 3.65 per liter was in.
IOC said the current level of international gasoline and diesel prices and the rupee-dollar exchange rate conditions cut both fuel prices persist. This benefit is being given to the customers. " PSU, IOC, Bharat Petroleum Corporation Limited. And Hindustan Petroleum Corporation Limited. The average price of oil and foreign exchange rates of the previous fortnight, and on the 16th of every month based on the price of fuel can have a revision.
No comments:
Post a Comment