अमेरिका में हाल ही में 2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट की कुछ तस्वीरें एक स्पाई कैमरे में कैद हुई हैं। बताया जा रहा है कि इस 2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट को कंपनी भारत में भी लॉन्च करने वाली है। ये दूसरी बार है जब इस एसयूवी की स्पाई तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं। फोर्ड इकोस्पोर्ट के इस नए अवतार के डिजाइन में बदलाव के साथ साथ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं।
भारत में फोर्ड इकोस्पोर्ट खासा मशहूर है। इस कार के ज़रिए अमेरिकी कंपनी फोर्ड ने भारतीय बाज़ार में अच्छी पकड़ बना ली है और सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट को एक नई ऊंचाई पर ले गई है। पिछले साल भी फोर्ड इकोस्पोर्ट को छोटे-मोटे बदलाव के साथ बाज़ार में उतारा गया था लेकिन, इस बार कार में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
भारतीय बाज़ार के हिसाब से फोर्ड इकोस्पोर्ट अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावरफुल सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय बाज़ार में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, महिंद्रा टीयूवी300 और महिंद्रा नुवोस्पोर्ट से कड़ी टक्कर मिल रही है।
2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट

बताया जा रहा है कि 2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट को भारत में अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। लीक हुई तस्वीरों पर नज़र डालें तो कार का फ्रंट फेसिया साफतौर पर नज़र आ रहा है जिसमें कोई बड़ा बदलाव नज़र नहीं आ रहा। वहीं, गाड़ी का रियर प्रोफाइल पूरी तरह से ढका हुआ है जिससे ये माना जा रहा है कि कंपनी ने इसमें कोई बदलाव किया है।
माना जा रहा है कि 2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट भी 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीज़ल और 1.0-लीटर इकोबूस्ट इंजन के साथ उपलब्ध होगी। गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा डुअल क्लच ट्रांसमिशन यूनिट लगा हो सकता है।
भारत में फोर्ड इकोस्पोर्ट खासा मशहूर है। इस कार के ज़रिए अमेरिकी कंपनी फोर्ड ने भारतीय बाज़ार में अच्छी पकड़ बना ली है और सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट को एक नई ऊंचाई पर ले गई है। पिछले साल भी फोर्ड इकोस्पोर्ट को छोटे-मोटे बदलाव के साथ बाज़ार में उतारा गया था लेकिन, इस बार कार में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
भारतीय बाज़ार के हिसाब से फोर्ड इकोस्पोर्ट अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावरफुल सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय बाज़ार में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, महिंद्रा टीयूवी300 और महिंद्रा नुवोस्पोर्ट से कड़ी टक्कर मिल रही है।
2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट
बताया जा रहा है कि 2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट को भारत में अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। लीक हुई तस्वीरों पर नज़र डालें तो कार का फ्रंट फेसिया साफतौर पर नज़र आ रहा है जिसमें कोई बड़ा बदलाव नज़र नहीं आ रहा। वहीं, गाड़ी का रियर प्रोफाइल पूरी तरह से ढका हुआ है जिससे ये माना जा रहा है कि कंपनी ने इसमें कोई बदलाव किया है।
माना जा रहा है कि 2017 फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट भी 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीज़ल और 1.0-लीटर इकोबूस्ट इंजन के साथ उपलब्ध होगी। गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा डुअल क्लच ट्रांसमिशन यूनिट लगा हो सकता है।
The recent 2017 Ford EcoSport spy cameras are a few photos of facelift. Being told that the 2017 Ford EcoSport Facelift company is planning to launch in India. This is the second time this SUV spy photos were leaked on the Internet. Ford EcoSport with a change in the design of this new incarnation with the cosmetic changes have also been made.
Ford EcoSport in India is quite famous. The car in the Indian market by the American company Ford good grip and all at -4 meters SUV segment has taken a new height. Last year, the Ford EcoSport was marketed with small changes but the car would see major changes.
Ford EcoSport, according to the Indian market its most powerful sub-compact SUV segment is. The sub-compact SUV in the Indian market, Maruti Suzuki Vitara Brega, Mahindra and Mahindra Nuvosport than 300 faces have TUV.
2017 Ford EcoSport Facelift
2017 Ford EcoSport is described Facelift Launched in India by next year could be. Take a look at the leaked photos of the car is visible in front Fesia clearly does not make any difference. The rear of the car, so it's completely covered the company is believed to have it changed.
2017 Ford EcoSport is believed facelift 1.5-liter petrol, 1.5-liter diesel and 1.0-liter EcoBoost engine will be available. In addition to the dual-clutch 6-speed manual gearbox in the car transmission unit can be felt.
No comments:
Post a Comment